रायपुर. अंतागढ़ के पास सांसद विक्रम उसेंडी के फार्महाउस में नक्सली हमले की कांग्रेस ने निंदा की है. विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि ये निंदनीय है. साथ ही उन्होंने कहा कि नक्सलियों को रोकने में सरकार नाकाम है. साहू ने कहा कि नक्सलियों के सफाए के सरकार के दावे पर भी सवालिया निशान लग गया है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने सांसद का घर बचा नहीं पा रही है, वो आम जनता को क्या सुरक्षा देंगे. इसके साथ ही उन्होंने 25 मई से शुरू हो रही कांग्रेस की सकंल्प यात्रा को सुरक्षा देने की मांग की है.

गौरतलब है कि कल देर रात नक्सलियों ने सांसद विक्रम उसेंडी के फार्म हाउस को निशाना बनाया. अंतागढ़ थानाक्षेत्र के बर्रेबेड़ा स्तिथ इस फार्म हाउस को नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया. साथ ही नक्सलियों ने यहां  मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की.