शरद पाठक, छिंदवाड़ा/शब्बीर अहमद,भोपाल। सासंद नकुलनाथ तीन दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर थे. आज मीडिया से बातचीत करते हुए नकुलनाथ का दर्द छलक गया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार छिंदवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. वहीं कमलनाथ ने निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सत्य को वोट करने की अपील की है. कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना भी साधा है.

 छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने कहा कि जो योजनाएं छिंदवाड़ा के लिए सैंक्शन हुई थी, उनको भाजपा सरकार में रद्द कर दिया गया. यूनिवर्सिटी को फंड नहीं दिया जा रहा है. अस्पताल को छोटा कर 1200 बेड के स्थान पर ढाई सौ बेड कर दिया गया. यह छिंदवाड़ा के साथ अन्याय है. जिले की जनता इसका जवाब दे रही है.

वाह! कलेक्टर हो तो ऐसाः जमीन पर बैठकर कलेक्टर ने सुनीं दिव्यांग की दास्तां, छात्र को दिलाई ट्राइसाइकिल, छात्रावास में दाखिले के दिए निर्देश

7 सालों में बहुत अधिक बढ़ा भ्रष्टाचार- नकुलनाथ

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नतीजों से उत्साहित नकुलनाथ ने कहा कि जनता अब सच्चाई को समझ रही है और कांग्रेस का साथ दे रही है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 7 सालों में भ्रष्टाचार बहुत अधिक बढ़ गया है. जिसको जनता देख रही है. उन्होंने आम जनता को घर से बाहर निकलकर कल होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में मतदान करने की अपील की है.

बाढ़ में फंसे 15 मजदूरों को बचाया गयाः 10 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, रात भर निर्माणाधीन स्टाप डैम में फंसे थे

सत्य को वोट दीजिए, ताकि 5 साल पछताना ना पड़े- कमलनाथ

नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने जनता से वोट करने अपील की है. उन्होंने कहा कि आप सत्य को वोट दीजिए, ताकि 5 साल पछताना ना पड़े. मुख्यमंत्री शिवराज पर कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि शहर को विकसित करने के लिए विजन चाहिए और ये टेलीविजन वाले मुख्यमंत्री नहीं कर सकते है. भाजपा शासित नगर निकाय ने सड़कों पर गड्ढे, महंगा हाउस टैक्स, बिजली बिल और भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं दिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus