वीरेंद्र कुमार/नालंदा। बिहार में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र स्थित चेरो पंचायत में बुधवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने मुखिया पति और रिटायर्ड आर्मी जवान दीनानाथ प्रसाद पर हमला कर दिया। घर लौटते वक्त खटाल के पास बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे और करीब से फायरिंग कर दी। गोली उनकी जांघ में लगी जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दीनानाथ प्रसाद को अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
तकनीकी सहायता भी ली जा रही
सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) नुरुल हक और सरमेरा थाना अध्यक्ष टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ASP ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट है कि हमलावरों ने बेहद नजदीक से गोली चलाई है। पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है और तकनीकी साक्ष्यों को भी खंगाला जा रहा है।
मुखिया संघ में आक्रोश
वारदात के बाद नालंदा मुखिया संघ में आक्रोश पनप गया है। हुसैना पंचायत के मुखिया सेंटू कुमार ने कहा कि बिहार में फिर जनप्रतिनिधियों को टारगेट किया जा रहा है, जिससे हम खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इधर परिवार की चुप्पी से कई तरह की चर्चाएं भी तेज हैं जिससे मामले के संदिग्ध होने के संकेत मिल रहे हैं। पुलिस जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



