वीरेंद्र कुमार/नालंदा। जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सरमेरा–बिहटा–मोकामा मुख्य मार्ग पर सरमेरा पेट्रोल पंप के पास हुआ।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ही मोटरसाइकिल पर चार युवक सवार होकर तेज गति से जा रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

दो युवकों की मौके पर और रास्ते में मौत

हादसे में पुष्पजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मन्नू कुमार ने बिहार शरीफ सदर मॉडल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं श्रवण कुमार और धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

घायलों के बयान से सामने आया नया पहलू

घायल युवकों ने बताया कि वे पैदल सड़क किनारे जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार युवक सीधे खड़े ट्रक से टकरा गए।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही सरमेरा थाना अध्यक्ष सिकंदर बिंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला तेज रफ्तार और लापरवाही का प्रतीत होता है। मौके से मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

अस्पताल में हंगामा

बिहार शरीफ सदर मॉडल अस्पताल में मृतकों के परिजन पहुंचे, जहां कुछ लोग नशे की हालत में हाई वोल्टेज ड्रामा करते नजर आए, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।