दिल्ली. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को घोषणा की है कि 2022 के लिए फीफा रेफरी अंतर्राष्ट्रीय सूची में 18 भारतीय रेफरी चुने गए हैं. एआईएफएफ के अनुसार, सूची में वे अधिकारी शामिल हैं, जो रेफरी और सहायक रेफरी बनने के योग्य हैं.
विशेष रूप से सूची के सदस्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने के पात्र हैं. वार्षिक सूची के लिए चयन फीफा के सदस्य देशों द्वारा भेजे गए नामांकन के माध्यम से किया जाता है. इसके लिए अधिकारियों को एक फिटनेस परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा देने की आवश्यकता होती है. चयनित 18 भारतीयों में से चार महिलाएं (दो रेफरी और दो सहायक रेफरी) हैं और 14 पुरुष (छह रेफरी और आठ सहायक रेफरी) हैं.
इसे भी पढे़ं – Sonu Sood ने शेयर किया अपने अपकमिंग फिल्म फतेह का पहला पोस्टर, अलग अंदाज में दिखे एक्टर …
ये है फीफा रेफरी में चयनित भारतीय अधिकारियों की सूची
पुरुष रेफरी : तेजस नागवेनकर, श्रीकृष्ण कोयंबटूर रामास्वामी, रोवन अरुमुघन, क्रिस्टल जॉन, प्रांजल बनर्जी और वेंकटेश रामचंद्रन.
पुरुष सहायक रेफरी : सुमंत दत्ता, एंटनी अब्राहम, टोनी जोसेफ लुइस, वैरामुथु परशुरामन, समर पाल, कैनेडी सपम, अरुण शशिधरन पिल्लई और असित कुमार सरकार.
इसे भी पढे़ं – UPI यूजर्स हो जाएं सावधान : कहीं आपसे भी तो नहीं हो रही ये 5 गलतियां, जो कर सकती है आपको कंगाल, रहें सतर्क …
महिला रेफरी : रंजीता देवी टेकचम और कनिका बर्मन.
महिला सहायक रेफरी : उवेना फर्नाडीस और री-इओहलंग धर.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक