रायपुर.  चरणदास महंत ने जगदलपुर में नवनिर्मित एयरपोर्ट का नाम  ‘माँ दंतेश्वरी देवी’ के नाम पर रखने की मांग की है.  महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में स्थित माँ दंतेश्वरी देवी का मंदिर बस्तर ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य की आस्था का केंद्र है. दंतेवाड़ा का नाम भी माँ दंतेश्वरी देवी के नाम पर ही है.

माँ दंतेश्वरी देवी, बस्तर राजघराने की कुल देवी हैं और उनकी कृपा न सिर्फ संपूर्ण बस्तर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और देश पर है और छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की आस्था माँ दंतेश्वरी देवी से जुड़ी हुई है. तो क्यों न बस्तर के लोगों और छत्तीसगढ़ के लोगों की आस्था को देखते हुए बस्तर क्षेत्र के पहले हवाईअड्डे को माँ दंतेश्वरी देवी का नाम दे दिया जाए.

महंत ने कहा अगर काँग्रेस पार्टी की सरकार होती तो यकीनन जगदलपुर के हवाई अड्डे का नाम “माँ दंतेश्वरी देवी हवाई अड्डा” होता जिससे देश विदेश के लोगों को भी माँ दंतेश्वरी देवी और बस्तर के इतिहास का पता चलता और साथ ही साथ छत्तीसगढ़ का पर्यटन उद्योग भी विकसित होता।

प्रधानमंत्री मोदी ने झंडी दिखाकर की थी शुरुआत

बस्तर में हवाई सेवा की शुरुआत 14 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने झंडी दिखाकर की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ये हवाई अड्डा बस्तर की पहचान बनेगा. फिलहाल जगदलपुर से एक विमान रायपुर और विशाखापट्टनम के बीच उड़ान भर रहा है.  इसकी शुरुआत होने से बस्तर और रायपुर का सफर अब 40 से 50 मिनट में पूरी हो जाती है. जबकि पहले दोनों शहर के बीच यात्रा में करीब 6 घंटे लग जाते थे.