सरगुजा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज अपने दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे है. जहां वे अंबिकापुर में रोड-शो करते हुए पीजी कॉलेज ग्राउंड पर एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे. शाह के इस कार्यक्रम के लिए बकायदा निमंत्रण कार्ड बांटे गये है, लेकिन इस निमंत्रण कार्ड में भाजपा से राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव का नाम ही गायब था. जबकि इस कार्ड पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल का नाम है. इतना नहीं इस कार्ड में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव का भी नाम छापा गया है, लेकिन भाजपा के राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव का नाम नहीं है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम के निमंत्रण कार्ड में जुदेव का नाम शामिल न होना कई प्रकार की आशंकाओं को जन्म दे रहा है. इस मामले को लेकर कोई भी कुछ खुलकर नहीं बोल रहा है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि शाह के निमंत्रण कार्ड में जूदेव का नाम न छपना प्रशासन की भूल या फिर किसी साजिश के तहत जूदेव के नाम को कार्ड में नहीं छपने दिया गया है.
आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में जूदेव ने अप्रत्याशित एवं चौकाने वाले परिणाम दिए थे. भाजपा ने पत्थलगांव की सीट जूदेव की मेहनत से जीती थी. बावजूद इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में जूदेव का नाम नहीं होना कई सवाल खड़े करता है. कारण चाहे जो भी हो लेकिन इस बात की चर्चा अब राजनीतिक गलियारों में जमकर हो रही है.