Haryana: हरियाणा कांग्रेस (Congress) गुरुवार (6 मार्च) को विधायक दल के नेता का एलान कर सकती है. नेता प्रतिपक्ष के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है. 7 मार्च से हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) का बजट सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले हरियाणा कांग्रेस कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.

Delhi Riots: हिंसा पर दिल्ली पुलिस का कोर्ट में जवाब, कहा- दंगे में कपिल मिश्रा को फंसाया…
कांग्रेस ने बुधवार को स्टियरिंग कमेटी की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में अजय सिंह यादव ने अपने सुझाव दिए. कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव ने पार्टी से मांग की है कि प्रदेश अध्यक्ष ऐसा हो जो किसी का पिछलग्गू ना हो और पार्टी की लाइन पर चलता हो. उन्होंने कांग्रेस का संगठन बनाने की मांग की इसके लिए बीजेपी का भी उदाहरण दे दिया.
बैठक के बाद कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव ने कहा, आज जो हमारी स्टेयरिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई थी, हमने संगठन के बारे में बात की थी. मैंने बात की है कि संगठन जो है उसे जल्द से जल्द बनाया जाए. उन्होंने (बीजेपी) तो पन्ना लेवल तक बना दिया है. हमारे यहां तो ना जिला और ना प्रदेश स्तर की कमेटी है और ना ब्लॉक लेवल की कमेटी है.”
पेंशन योजना लागू न करने पर पंजाब सरकार को SC का नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आप के खिलाफ एक्शन…
गैर-जाट हो प्रदेश अध्यक्ष- अजय यादव
वहीं प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर अजय यादव ने कहा, ”अध्यक्ष ऐसा व्यक्ति हो जो पार्टी का वफादार हो. उसके विचार पार्टी के लाइन पर हों. वह किसी का पिछलग्गू ना हो. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष वह बने जिसपर सभी विधायक सहमत हों. हमने कहा है कि जितना जल्दी बना देंगे उतना अच्छा रहेगा. अध्यक्ष को लेकर भी बात हुई. जो पिछड़ा वर्ग है 50 प्रतिशत है उनको भी मौका देना चाहिए. अनुसूचित जाति को मौका देना चाहिए और पीसीसी के मामले में गैर-जाट को भी तवज्जो देना चाहिए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक