Ayodhya News. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अयोध्या महायोजना 2031 को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने अफसरों को कई दिशा निर्देश दिए. सीएम योगी की इस समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य अयोध्या महायोजना 2031 के तहत रामनगरी को आध्यात्म और सांस्कृतिक केंद्र बनाना है.

मुख्यमंत्री योगी ने बैठक के दौरान कहा कि श्रीराम जन्मभूमि के पास के क्षेत्र को धार्मिक भू-उपयोग के रूप में प्रस्तावित किया जाए. उन्होंने कहा कि अयोध्या में चौराहों के नाम बदले जाएंगे. चौराहों के नए नाम त्रेतायुगीन ऋषियों, विदुषी नारियों पर के नाम पर रखें जाएंगे. सीएम ने कहा कि अयोध्या में चौराहों के नाम महान चरित्रों और भारतीय आदर्शों के नाम पर होंगे. उन्होंने बैठक में कहा कि महायोजना के मूल में हो ईज ऑफ लिविंग हो. इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि के पास के क्षेत्र को धार्मिक भू-उपयोग के रूप में प्रस्तावित किया जाए.

इसे भी पढ़ें – CM योगी के फुटबॉल वाले बयान पर शिवपाल यादव ने किया पलटवार, कहा- अच्छा खिलाड़ी एक बार में करता है गोल

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या महायोजना 2031 के तहत विकास कार्यों की प्राथमिकता तय की जानी चाहिए. बैठक के दौरान सीएम योगी ने आम आदमी की जरूरतों का ध्यान रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि अयोध्या में 24×7 शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. वेस्ट मैनेजमेंट की कार्ययोजना पर तेजी के साथ काम किया जाना चाहिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक