उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) जारी है और रिपोर्टों के अनुसार राज्यभर में तीन करोड़ से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से हट सकते हैं। इनमें अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक और कहीं और दर्ज (एएसडी) श्रेणी के मतदाता शामिल हैं।
माना जा रहा है कि लखनऊ और गाजियाबाद में यह संख्या 25-30 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। चुनाव आयोग की जानकारी के मुताबिक औरैया, आजमगढ़ और एटा जिलों ने एसआईआर की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
इसे भी पढ़ें: योगी सरकार की आबकारी नीति से निवेश को रफ्तार, रोजगार सृजन के खुले नए आयाम, एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड उछाल
एटा में कुल 13,11,967 मतदाताओं में से 18% लोग एएसडी श्रेणी में पाए गए हैं, जिसकी पुष्टि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम प्रेम रंजन ने की है। 11 दिसंबर के बाद इन नामों को हटाने की कार्रवाई होगी।
राज्यस्तर पर अनुमान है कि करीब 6% अनुपस्थित, 10% स्थानांतरित और 4% मृतक मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे। वर्तमान में प्रदेश में 15 करोड़ 44 लाख वोटर हैं। SIR की प्रक्रिया के तहत जिलों से जो रिपोर्ट आ रही है उसमें अनुपस्थित, स्थानांतरित, पहले से कहीं और की वोटर लिस्ट में दर्ज और मृतक श्रेणी में 20 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


