रायपुर। जापान के हिमेजी में हाल ही में आयोजित एशियन अफ्रीकन पैसिफिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी नमी राय पारेख ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की।

राजधानी रायपुर की रहने वाली नमी राय ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह प्रतियोगिता 5 से 13 जुलाई 2025 तक एशियन पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें उन्होंने 57 किलोग्राम डेडलिफ्ट वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नमी राय पारेख को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा, “नमी ने कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। उनकी यह सफलता प्रदेश की अन्य बेटियों को भी खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।”
इस अवसर पर अंजय शुक्ला, अंजिनेश शुक्ला, सनी पारेख सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। नमी राय पारेख की यह उपलब्धि राज्य के लिए गौरवपूर्ण है और यह दिखाता है कि अगर लगन और लक्ष्य स्पष्ट हो, तो कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H