शब्बीर अहमद, भोपाल। केंद्र सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर की ड्रोन दीदी और समूह की सदस्यों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा- आज का कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक है। अभी तक 1 करोड़ बहने लखपति दीदी बन चुकी हैं। कोई भी देश नारियों के लिए अवसर बनाते हुए ही आगे बढ़ सकता है। पहले की सरकारों में महिलाएं प्राथमिकता में नहीं रही, उनको उनके नसीब पर छोड़ दिया गया था। महिलाओं को थोड़ा सहारा मिल जाए, तो वो दूसरे का सहारा बन जाती है। मैं पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसने लाल किले से महिलाओं की परेशानी का जिक्र किया।

पीएम मोदी ने कहा कि- मैंने महिलाओं की बात की तो, कांग्रेस जैसे दलों ने मेरा मजाक उड़ाया। मैंने गांव गांव में जो अनुभव लिए, वही आज मेरी योजनाओं में दिखता है। सिर्फ अपने परिवार की सोचने वाले परिवारवादी नेताओं को यह बात रास नहीं आती है। पहले की सरकारों ने एक दो योजना को ही महिला सशक्तिकरण का नाम दे दिया था। मैने महिलाओं के हर पड़ाव पर कोई न कोई योजना बनाई, पहली सांस से अंतिम साथ तक सरकार साथ है।

पीएम ने 1094 ड्रोन वितरित किए

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 102 ड्रोन दीदियों ने ड्रोन उड़ाई। मध्य प्रदेश की 89 और महाराष्ट्र की 13 दीदियां शामिल हुई। दीदियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद किया। कार्यक्रम भोपाल के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पल्सेस रिसर्च सेंटर में हुआ। इस अवसर पर पीएम मोदी ने 1094 ड्रोन और लखपति दीदी को भी चेक वितरित किए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H