इंदर कुमार, जबलपुर। एक क़िस्त ना देने पर फाइनेंस कंपनी के कुछ कर्मचारियों पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगा है। बलराम परोहा का आरोप है कि, बजाज फाइनेंस के कर्मचारियों ने उसके लोन के एक क़िस्त लेट होने पर उसे बंधक बना लिया। साथ ही उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित ने इस बात की शिकायत तुरंत थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पीड़ित को वहां से छुड़ाकर अपने साथ थाने ले आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ेः ब्यूरोक्रेसी पर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हुए लाल, चेतावनी देते हुए कहा- समय पर ऑफिस बैठना पड़ेगा, वरना नौकरी छोड़ दें
पीड़ित ने लिया था 3 लाख का पर्सनल लोन
पीड़ित ने कुछ समय पहले फाइनेंस कंपनी से 3 लाख का पर्सनल लोन लिया था। जिसकी वह 49 किस्त जमा कर चुका है। 50वीं क़िस्त कुछ दिन लेट हो गया। इसके बाद फाइनेंस के कर्मचारियों ने उसे रोककर बंधक बना लिया बाद में उसे मारने की धमकी दी।
इसे भी पढ़ेः कांग्रेस नेता गरीब और मजलूमों के लिए नहीं, सिर्फ सोशल मीडिया पर करते हैं ट्वीटः नरोत्तम मिश्रा
पत्नी के बीमार होने के चलते नहीं दे पाया था क़िस्त
पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण सितंबर माह की क़िस्त वी नहीं दे पाया था। लिहाजा उसने अगले महीने बची हुई क़िस्त दे देने की बात कही थी। लेकिन बजाज फाइनेंस के कर्मचारी नहीं माने और पीड़ित के साथ सारी हदें पार कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ेः दिल्ली में कल नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक, सीएम-गृह मंत्री भी होंगे शामिल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक