रायपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय को आज डी लिट की मानद उपाधि से नवाजा जाएगा. आज अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के छठवें दीक्षांत समारोह में उन्हें डी लिट यानि डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा.

मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओ पी कोहली उन्हें डी लिट की उपाधि से नवाजेंगे. नंदकुमार साय द्वारा समाज में किए गए विभिन्न कार्यों और उपलब्धियों के लिए उन्हें ये उपाधि दी जाएगी.

नन्द कुमार साय के मीडिया एडवाइजर भारत योगी ने बताया कि आज अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के स्वर्ण जयंती वर्ष के छठवें समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओ पी कोहली डी लिट की उपाधि से साय को नवाजेंगे.

बता दें कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केदार नाथ सिंह ने नन्द कुमार साय को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया था कि उनके द्वारा समाज को दिए गए विभिन्न क्षेत्र में सेवा को ध्यान में रखते हुए उन्हें डी लिट की मानद उपाधि से सम्मानित करने का फैसला लिया गया है.

गौरतलब है कि नंदकुमार साय तीन बार लोकसभा के सदस्य, दो बार राज्यसभा सदस्य और तीन बार विधायक रह चुके हैं. वे अविभाजित मध्यपदेश भाजपा के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे हैं. वहीं उन्होंने 1970 में शराब छोड़ो आंदोलन भी चलाया और इसी दौरान शराब छुड़वाने के लिए 13 सितम्बर 1970 में नमक का त्याग भी कर दिया था.