Manmohan Singh Samadhi Controversy: पूर्व PM मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल पर चल रहे विवाद के बीच पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (P. V. Narasimha Rao) के भाई मनोहर राव (Manohar Rao) ने सवाल उठाया है. कांग्रेस लगातार BJP पर मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर अपमान का आरोप लगा रही है. इस पर मनोहर राव ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने नरसिम्हा राव को कितना सम्मान दिया है. न दो गज जमीन दी और न ही उन्हें भारत रत्न दिया. उनके अंतिम संस्कार में भी कोई नहीं आया. कांग्रेस को 20 साल पीछे मुड़कर देखना चाहिए. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शमिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था.
पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के भाई मनोहर राव ने कहा कि कांग्रेस को 20 साल पीछे मुड़कर देखना चाहिए कि उन्होंने अपने नेता पीवी नरसिम्हा राव को कितना सम्मान दिया. कांग्रेस ने उन्हें दो गज जमीन भी नहीं दी और उनके लिए एक प्रतिमा तक नहीं बनवाई और न ही उन्हें भारत रत्न दिया. यहां तक कि सोनिया गांधी भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई थीं.
First hat-trick of IPL: किसने ली थी आईपीएल में पहली हैट्रिक? CSK के लिए 2008 में किया था कमाल
मनोहर राव ने कहा कि कांग्रेस ने नरसिम्हा राव के लिए पार्टी दफ्तर के ताले भी नहीं खोले. भाजपा निश्चित रूप से डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जमीन देगी. कुछ औपचारिकताएं हैं, जो कांग्रेस पूरा करे. बीजेपी स्मारक के लिए जरूर जमीन देगी. उन्होंने कहा कि नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी गुरु-शिष्य की जोड़ी थी.
मनमोहन राव ने आगे कहा कि नरसिम्हा राव ने डॉक्टर मनमोहन सिंह पूरी छूट दी थी. उनके कार्यकाल में मनमोहन सिंह को खूब ख्याति मिली क्योंकि उन्होंने (नरसिम्हा राव) वित्त मंत्री के रूप में मनमोहन सिंह को काम करने की आजादी दी थी. इस दौरान मनमोहन सिंह ने कई ऐतिहासिक फैसले किए. देश को आर्थिक संकट से बचाया. मगर मनमोहन सिंह की सरकार में उनके गुरु नरसिम्हा राव को क्या मिला?
मनोहर राव ने आगे कहा कि मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री…पूरी कैबिनेट शामिल थी. लेकिन नरसिम्हा राव के अंतिम संस्कार में कोई शामिल नहीं हुआ. क्या वे लोग हैदराबाद नहीं आ सकते थे? सोनिया गांधी उस समय एआईसीसी की प्रेसिडेंट थीं. क्या वह हैदराबाद नहीं आ सकती थीं? बाकी जगहों पर तो वह जाती थीं. मगर यहां नहीं आई.
मनमोहन सिंह के निधन पर जताया दुख
हम मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हैं. उनके और उनके परिवार के प्रति संवेदना जताते हैं. बीजेपी उनके स्मारक स्थल बनाने के लिए जगह देगी. ट्रस्त बनाए जाने की बात चल रही है. इसके बाद स्मारक के लिए जमीन आवंटित कर दी जाएगी.
शमिष्ठा मुखर्जी ने भी लगाया कांग्रेस पर आरोप
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि अगस्त 2020 में उनके पिता के निधन पर कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) ने कोई शोक सभा नहीं की. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने उन्हें बताया था कि भारतीय राष्ट्रपति के लिए ऐसी बैठकें आयोजित नहीं होतीं जिसे उन्होंने “बेहद बेतुका” बताया.
शमिष्ठा ने नरसिम्हा राव के स्मारक को लेकर भी लिखा
शर्मिष्ठा ने बीजेपी के नेता सी.आर. केसवण के एक पोस्ट का हवाला भी दिया जिसमें बताया गया था कि कैसे कांग्रेस ने “गांधी परिवार” के सदस्य नहीं होने की वजह से पार्टी के बाकी नेताओं की उपेक्षा की. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस ने 2004 में दिवंगत हुए पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के लिए दिल्ली में कोई स्मारक नहीं बनवाया और न ही उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में करने की इच्छा जताई थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक