आगरा. एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ आगरा पहुंचे प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक ठाकुर ने ऐसे बयान दिए हैं जिनसे माहौल बिगड़ सकता है.

न्यू आगरा थाना क्षेत्र में कमलानगर के एक होटल से ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. हालांकि गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही ठाकुर को रिहा कर दिया गया और उन्हें पुलिस लाइंस भेजा गया. यहां से ठाकुर को मथुरा रवाना कर दिया गया.

बता दें कि मंगलवार को देवकी नंदन ठाकुर मथुरा से आगरा पहुंचे थे. उन्होंने एससी-एसटी एक्ट के मामले पर कहा कि जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा. लेकिन कुछ ही देर में होटल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए. जिसके बाद पुलिस ने ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी शांति भंग की धाराओं में हुई है.

पुलिस का कहना है कि ठाकुर को आगरा आने की अनुमति नहीं थी. इसके बावजूद वह आगरा आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने लगे. पुलिस ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

बता दें कि एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ ठाकुर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में वह सवर्ण जातियों से कह रहे हैं कि वह एससी-एसटी समुदाय के लोगों का सामाजिक बहिष्कार करें. हालांकि ऐसे संदेशों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.