नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर चर्च कांड में शामिल 5 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है. जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है. इधर भाजपा जांच दल को पुलिस ने रास्ते पर रोक दिया है, जिसके बाद भाजपा नेता धरने पर बैठ गए हैं. घटना स्थल जाने के लिए भाजपा नेता डटे हुए हैं.

मिली जानकारी भाजपा जांच दल को बेनूर थाने के पास रोका गया था, जिसके बाद तकरीबन 3 घंटे तक भाजपा नेता धरना प्रदर्शन पर बैठे रहे. इस दौरान BJP सांसद संतोष पांडेय, मोहन मंडावी, केदार कश्यप , शिवरतन शर्मा, ननकी राम नेताम, महेश गागड़ा, नारायणपुर एसपी और कलेक्टर के साथ बैठक चली, जो बेनताजा रही. अभी भी घटना स्थल जांच को दल को पुलिस जाने की अनुमति नहीं दी है.

सरकार इसाईयों को दे रही सरंक्षण- केदार कश्यप

इस मामले में पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर में आदिवासी समाज की स्थिति बद से बदतर है. नारायणपुर में आदिवासियों के साथ मारपीट की गई. पुलिस पर भी हमला किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस आदिवासियों को गिरफ्तार कर रही है. सरकार इसाईयों को सरंक्षण दे रही है.

चर्च कांड में कितने लोग गए जेल ?

इस पूरे कांड में अब तक पुलिस की ये बड़ी कार्रवाई है. भाजपा के जिला अध्यक्ष रूपसाय सलाम के साथ 4 भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया, जिनको न्यायालय में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने पांचों लोगों को जेल दिया है.

जेल भेजे गए BJP जिला अध्यक्ष

नारायणपुर चर्च कांड में 5 लोगों में नारायणपुर जिला अध्यक्ष रूपसाय सलाम समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं, जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेजा गया है. गिरफ्तार लोगों में से पवन नाग, अंकित नंदी के नाम सामने आए हैं.

चर्च कांड में तथ्य खंगाल रही पुलिस

इसके अलावा पुलिस लगातार चर्च कांड में तथ्यों को खंगाल रही है. तोड़फोड़ और मारपीट में शामिल लोगों को आईडेंटिफाई कर रही है. उनको गिरफ्तार कर रही है. इसके साथ ही दहशतगर्दों को पकड़ने की प्लानिंग तैयार कर रही है.

नारायणपुर जेल भेजे गए आरोपी

वहीं परिजनों का आरोप है कि उन्हें जबरदस्ती आज सुबह पुलिस उनके घर पहुंची और गिरफ्तार कर उन्हें अपने साथ थाना ले गई. परिजनों का कहना है कि वह इस मामले में बिल्कुल संलिप्त नहीं थे. उसके बावजूद उन्हें मिलने नहीं दिया गया. हालांकि न्यायालय के निर्णय के बाद पांचों आरोपियों को नारायणपुर जेल भेज दिया गया है.

आरोपियों की रिहाई की मांग

बहरहाल, इस पूरे घटना को लेकर अब आदिवासी सड़क पर आ गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की रिहाई की मांग को लेकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. पुलिस स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुटी हुई है. फिलहाल अभी भी वहां स्थिति तनावपूर्ण है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus