आशुतोष तिवारी, नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. नारायणपुर जिले के मुंगेडी में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में जवानों ने 6 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए सभी नक्सलियों का शव बरामद कर लिया गया है. नक्सलियों के शव के साथ 6 हथियार समेत अन्य नक्सल सामग्री भारी मात्रा में बरामद किया गया है. इस मुठभेड़ में नारायणपुर डीआरजी के 3 जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों के बेहतर उपचार के लिए रायपुर लाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, 6 और 7 जून के दरमियानी रात में बस्तर रेंज के जिला नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी और ITBP की संयुक्त पार्टी जिले की सीमावर्ती इलाकों में निकली हुई थी. इसी दौरान ग्राम मुंगेडी, गोबेल क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना मिलने पर फाॅर्स सर्चिंग अभियान के लिए रवाना हुई. इस दौरान नारायणपुर के ओरछा थाना अंतर्गत ग्राम थुलथुली-गोबेल के जंगलों में 7 जून को दोपहर 3 बजे से लगातार कई बार जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ. मुठभेड़ में जवानों ने कुल 6 नक्सलियों को ढेर किया.

नक्सलियों के शव के साथ हथियार बरामद

जवानों ने घटनास्थल से नक्सलियों के शव के साथ एक 303 रायफल, एक 315 बोर रायफल, तीन 12 बोर रायफल और 1 BGL लांचर सहित 6 हथियार और अन्य नक्सल सामग्री भारी मात्रा में बरामद किया गया है. मुठभेड़ के बाद बरामद मारे गए नक्सलियों के शवों की शिनाख्तगी की जा रही है. इस मुठभेड़ में और भी बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने ओर मारे जाने की प्रबल संभावना है.

घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर

मुठभेड़ में जिला नारायणपुर के 3 DRG जवान घायल हुए हैं. सभी घायल जवानों को उचित उपचार के लिए रायपुर एयरलिफ्ट कराकर इलाज कराकर लाया गया है. अभी घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है. वहीं क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है.