![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. आज पूरे देश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने 106 साल की उस महिला के बारे में लिखा है, जिसने उन्हें प्रेरित किया था. मोदी ने अपने इस ट्वीट के साथ कुवंर बाई के पैर छूने वाले वीडियो डाला है. मोदी ने लोगों से भी अपील की है कि वो उन महिलाओं के बारे में लिखें जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया है.
छत्तीसगढ़ की रहने वाली कुंवर बाई ने अपनी बकरियां बेच दी थीं जो उनके जीने का एकमात्र जरिया था. उन्होंने बकरियों को अपने गांव में शौचालय बनवाने के लिए बेच दिया था. कुंवर बाई के गांव का यह पहला शौचालय 15 दिनों में बन गया था और इसकी कीमत 22,000 रुपए थी.
पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। मैं उनके महान कार्य से गहराई तक प्रेरित हूं. मैं हमेशा उस पल को संजोकर रखना चाहता हूं जब मुझे अपनी छत्तीसगढ़ की यात्रा के दौरान कुंवर बाई से आशीर्वाद लेने का मौका मिला था. 23 फरवरी को कुंवर बाई का निधन हो गया था. वह छत्तीसगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन की स्वच्छता दूत थीं और काफी लंबे समय से बीमार थीं.
मोदी ने कुवंर बाई के पैर छूने वाले वीडियों के साथ ट्वीट किया है, इस ट्वीट में मोदी ने लिखा है कि ”मैं हमेशा उस समय को याद रखूंगा, जब मुझे छत्तीसगढ़ की यात्रा दौरान कुंवर बाई का आशीर्वाद लेने का अवसर मिला. कुंवर बाई उन सभी लोगों के दिलों और दिमाग में रहती हैं, जो बापू के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करना चाहते है”.
I will always cherish the time when I had the opportunity to seek Kunwar Bai’s blessings during one of my visits to Chhattisgarh. Kunwar Bai lives on in the hearts and minds of all those who are passionate towards fulfilling Bapu’s dream of a clean India. #SheInspiresMe pic.twitter.com/Gdt5STszgr
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2018
बता दें कि कुंवर बाई ने न सिर्फ अपने घर में शौचालय का निर्माण किया था, बल्कि गांव के दूसरे लोगों को शौचालय बनवाने के लिए प्रोत्साहित किया था. कुंवर बाई के प्रयास का असर उनके गांव में देखने को मिला. धमतरी जिले के अंतर्गत आने वाले कोटाभर्री गांव के बरारी ग्राम पंचायत में अब तक 18 घरों में शौचालय बन चुके हैं और उनका गांव खुले में शौचमुक्त यानि कि ओडीएफ घोषित हो चुका है.