नोएडा, यूपी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को क्रिसमस का शानदार तोहफा दिया है. आज पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया. इसमें सफर करने वाले वे पहले यात्री बन गए हैं. उनके साथ सीएम योगी ने भी मैजेंटा लाइन मेट्रो का सफर किया. डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ मंगू सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे. ये पहली चालक रहित मेट्रो है.
हालांकि उद्घाटन के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाया जाना चर्चा का विषय है. केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर इसे लेकर आरोप भी लगाए हैं. लेकिन बड़ी बात ये है कि इस बार जहां मैजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन हुआ है, वो जगह दिल्ली नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश में स्थित है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉटनिकल गार्डन स्टेशन पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई. मैजेंटा लाइन पर यात्री आज शाम से मेट्रो में सफर कर सकेंगे. अब फरीदाबाद से नोएडा का सफर सिर्फ 40 मिनट में किया जा सकेगा.
मैजेंटा लाइन मेट्रो को पश्चिम दिल्ली में जनकपुरी तक विस्तारित किया गया है. ये लाइन दिल्ली से कालकाजी को नोएडा से सीधे जोड़ देगा.
मैजेंटा लाइन मेट्रो की खास बातें
- इस लाइन पर गाड़ियों में सीटों के लिए नीले, गुलाबी और नारंगी रंगों का इस्तेमाल किया गया है. वहीं आरक्षित सीटों का संकेत देने वाली सीट के लिए एक गहरा रंग यूज किया गया है. अभी तक मेट्रो में अकेले की दो सीटें रहती थीं, लेकिन अब तीन सीटें कर दी गई हैं और बाकी पांच सीटर हैं.
2. ट्रेनों के स्टेशन विवरण के साथ ही यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स के साथ एलईडी स्क्रीन भी डिब्बों में लगाए गए हैं. बॉटनिकल गार्डन स्टेशन और कालकाजी के बीच 9 स्टेशन होंगे. यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर 9 स्टेशनों में प्लेटफॉर्म स्क्रीन दरवाजे भी लगाए गए हैं.
3. यात्रा के दौरान सीट नहीं पाने वाले यात्रियों के लिए भी गेट के पास पोल लगाए गए हैं.
4. बॉटनिकल गार्डन और कालकाजी मंदिर के बीच मेट्रो से मात्र 19 मिनट का समय लगेगा.
5. इस लाइन पर नया सिग्नलिंग सिस्टम भी लगाया गया है. संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण यानि सीबीटीसी से लैस ये पहली लाइन है, जो ट्रेन के प्रतीक्षा समय को दो मिनट से 90-100 सेकंड तक कम कर देगा.
6. शुरुआत में ट्रेनों की फ्रिक्वेंसी 5 मिनट 14 सेकंड की होगी और इस लाइन पर फिलहाल 10 ट्रेने चलेंगी.