चंद्रकांत देवांगन,भिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास का एनएसयूआई ने अनोखे तरीके से विरोध किया है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बेल्क टी शर्ट पहन रखा था.
जिस पर मोदी का चेहरा बना हुआ था और पीछे की तरफ ‘जुमलेबाज फेकू वापस जाओ’ लिखा था. और टी शर्ट के सामने की तरफ ‘1 जून, ब्लेक डे, फॉर भिलाई दुर्ग’ लिखा है.
इसके अलावा इन कार्यकर्ताओं ने हाथ में एक पर्चा थाम रखा था. जिस पर अलग अलग बाते दिखी थी. जो इस प्रकार है…
1.अच्छे दिन आने की बात कहने वाली सरकार वापस जाओ.
2.15 लाख खाते में आने की बात कहने वाली सरकार वापस जाओ.
3.बेरोजगारों भाईयों को रोजगार देने की बात कहने वाली सरकार वापस जाओ.
4.भारत देश के किसानों का क़र्ज़ माफ़ करने की बात कहने वाली सरकार वापस जाओ.
5.महिला सशक्तिकरण की बात कहने वाली सरकार वापस जाओ.
6.पेट्रोल -डीज़ल, रसोई गैस के दाम कम करने की बात कहने वाली सरकार वापस जाओ.
7.जुमलेबाजी करने वाली सरकार वापस जाओ.
8.तड़ीपार वाली सरकार वापस जाओ वापस जाओ.
9.झूठी विकास की बात कहने वाली सरकार वापिस जाओ.
विरोध कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज 24 लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार है, यहां के युवाओं को अच्छी शिक्षा नहीं मिल रही है. भिलाई और दुर्ग में आतंकवाद के हालात बने हुए है. इन्हीं सब बातों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन किया.