एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने इसी साल फरवरी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अमेरिका बेस्ड एंटरप्रेन्योर टोनी बेग (Tony Beig) से कैलिफोर्निया में गुप-चुप शादी कर लिया था. वहीं, अब हाल ही में उनको मुंबई में एक कार्यक्रम में पहली बार पति के साथ देखा गया है.

फराह ने कहा पत्नी के साथ जाओ

दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) और फराह खान (Farah Khan) पोज देते दिख रहे हैं. तभी फराह एक्ट्रेस के पति टोनी बेग (Tony Beig) से कहती हैं- ‘अपनी पत्नी के साथ आओ.’ जिसके बाद टोनी भी वहां आ जाते हैं और नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) और फराह खान (Farah Khan) के साथ पोज देते हैं.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

नरगिस और टोनी एक साथ नजर आए

बता दें कि नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने इस दौरान वाइन रंग का लहंगा-चोली पहन रखा है. इसके साथ सोने की चूड़ियां और मैचिंग नेकलेस पहने भी नजर आई हैं. वहीं, उनके पति टोनी बेग (Tony Beig) को ऑल ब्लेक कलर के कपड़ों में देखा जा सकता है. इस दौरान फराह खान (Farah Khan) भी पूरी तरह से काले रंग का आउटफिट में नजर आई हैं. इसमें रंग-बिरंगे फूलों की कढ़ाई वाला ब्लेजर पहना.

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

नरगिस फाखरी का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) को कुछ समय पहले ही रिलीज हुई फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया था. मूल रूप से अमेरिका की रहने वाली एक्ट्रेस ने साल 2011 में सुपरहिट फिल्म ‘रॉकस्टार’ (Rockstar) से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने ‘मद्रास कैफे’, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’, ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘ढिशूम’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है.