मुंबई. नरगिस फाखरी को लेकर काफी समय से ये खबरें मीडिया में चल रही थीं कि वो हॉलीवुड के डायरेक्टर के साथ प्यार में पींगें भर रही हैं. इसके बाद खबर ये आई कि उनका ब्रेकअप हो गया है और हाल ही में ये भी खबरें सामने आईं कि नरगिस फाखरी प्रेग्नेंट हैं. लेकिन नरगिस ने इस बारे में खुद ही खुलासा किया है और अपनी भड़ास निकाली है.
- नरगिस फाखरी नहीं हैं प्रेग्नेंट
नरगिस फाखरी के बारे में ये खबरें सामने आईं कि वो प्रेग्नेंट हैं जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली और इन सारी खबरों को महज एक अफवाह बताया. साथ ही उन्होंने तमाम मीडिया हाउसेज को ये सलाह दे डाली कि वो अपनी गलती सुधारें. ट्विटर पर नरगिस ने कहा कि, ‘ये बहुत ही बेहूदा बात है. आप कैसे यूं गलत खबर चला सकते हैं और मेरी बेइज्जती कर सकते हैं? क्योंकि मेरा वजन बढ़ गया है. जिसने भी ये खबर लिखी है, उसे मेरे बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है और इस खबर का एक-एक शब्द गलत है. आपको अपने फैक्ट्स चेक करने चाहिए.’
- ‘अमावस’ में आएंगी नरगिस नजर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नरगिस जल्द ही एक हॉरर फिल्म ‘अमावस’ में नजर आएंगी. वो इस वक्त इस फिल्म के प्रमोशन के चलते भारत में हैं. लगातार उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही है. ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.