Nariyal Ka Mahatva: हिंदू धर्म में प्रत्येक देवी-देवता की आराधना करने का अलग-अलग तरीका बताया गया है.पूजा पाठ में नारियल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. देवी-देवता की पूजा के दौरान सही नारियल का चुनाव भी जरूरी है. तभी आपको पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो सकता है.

ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कौन-सा नारियल किस देवी-देवता पर चढ़ाना शुभ होता है.

विष्णु जी को न चढ़ाएं ऐसा नारियल (Nariyal Ka Mahatva)

भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी को हमेशा साबुत नारियल चढ़ाना चाहिए. उन्हें कभी भी फोड़कर नारियल न चढ़ाएं. नारियल के साथ फल और फूल चढ़ाना भी लाभकारी होता है. इसके साथ ही आप भगवान को गीला खोल वाला नारियल भी चढ़ा सकते हैं. शिवालय में भी साबुत नारियल ही चढ़ाना चाहिए. क्योंकि इन सभी स्थानों पर नारियल को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है.

किन्हें चढ़ाएं जटा वाले नारियल (Nariyal Ka Mahatva)

तामसिक देवी-देवताओं जैसे मां काली, काल भैरव जी को जटा वाला नारियल अर्पित करना शुभ माना गया है. इसके साथ ही यह नारियल हनुमान जी को भी चढ़ाया जा सकता है. ऐसा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

किन्हें चढ़ाएं फोड़ा हुआ नारियल (Nariyal Ka Mahatva)

हनुमान जी, काल भैरव और माता रानी के मंदिर में नारियल चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा नारियल को फोड़कर चढ़ाएं, क्योंकि यहां पर नारियल को बलि के रूप में चढ़ाया जाता है.

इन बातों का रखें ध्यान (Nariyal Ka Mahatva)

किसी विशेष उद्देश्य से की गई पूजा के बाद भी नारियल फोड़कर भगवान के आगे चढ़ाया जाता है. लेकिन वहीं, मन्नत पुरी होने के बाद भगवान को साबुत नारियल चढ़ाना ज्यादा शुभ माना जाता है.