इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में कभी बाघ अटखेलियां करने नजर आते हैं। तो कभी अपने शिकार को दबोचने के लिए ऐसे दौड़ लगाते हैं कि पर्यटकों के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लेकिन STR से एक वीडियो सामने आया है जिसे देख आप भी कहेंगे कि अपनी दहाड़ से लोगों में खौफ पैदा करने वाला टाइगर भीगी बिल्ली कैसे बन गया।
दरअसल, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक बाघ को भालू से डरकर भागते हुए देखा जा रहा है। मढ़ई क्षेत्र में पर्यटक जंगली जानवरों को देखने पहुंचे थे। इस दौरान भालू एक टाइगर को दौड़ाकर खदेड़ रहा था। यह नजारा सुबह जंगल सफारी के दौरान का है। रोमांचित करने वाले इस नजारे को नेचुरलिस्ट रामसिंह ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। 8 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार बाघों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बेहतर प्रबंधन के चलते यहां जंगल सफारी के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। वहीं ऐसे नज़ारे उन्हें देखने मिल जाए तो फिर तो समझ लीजिए पूरे पैसे वसूल हो गए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक