इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। इटारसी रेलवे स्टेशन के ठीक बाहर शनिवार दोपहर को सडक़ पर हडकंप मच गया। एक महिला ने खुलेआम एक युवक को चाकू लहराते हुए धमकाया। महिला के हाथ में चाकू देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।

यह भी पढ़ें: ‘वर्क फ्रॉम होम’ तलाश करने वाले सावधान! ऑनलाइन जॉब का लालच देकर 11 लाख की ठगी, इंस्टाग्राम लिंक से जुड़े जालसाजों ने ऐसे बनाया शिकार

महिला ने युवक की कॉलर पकड़कर उसे चाकू दिखाकर धमकाया। घटना के दौरान युवक किसी तरह महिला से बचकर वहां से भागने में सफल रहा और अपनी जान बचाई। यह पूरी घटना मौके पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर ली और इसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल कर दिया। पुलिस ने महिला की हिरासत में ले लिया है। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H