दीपक कौरव,नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में एक महिला के जहर खाने का मामला सामने आया है. इस महिला का आरोप है कि उसके पति के कुछ दोस्तों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया है. जब वह स्टेशन चौकी रिपोर्ट लिखने गई, तो पुलिस ने मामला दर्ज न करते हुए पीड़िता को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब थक हारकर पीड़ित महिला ने 2 मार्च की शाम जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की है. पीड़िता जिला अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है.

एकतरफा प्यार में नाबालिग प्रेमिका की हत्या: प्रेमी की मां को लड़की ने दी गंदी-गंदी गालियां, गुस्साए युवक ने रेप के बाद कर दिया मर्डर

पीड़िता ने मीडिया में दिए अपने बयान में स्टेशन थाना प्रभारी सहित उनके स्टाफ पर सीधे-सीधे आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसके साथ उसके पति के दोस्तों ने ही दुष्कर्म किया है. जिसकी शिकायत दर्ज कराने वह स्टेशन थाने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने उल्टा उसे ही डांट फटकार लगाते हुए उससे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए. टीआई ने महिला को कहा कि तुम कह देना मैं रिपोर्ट लिखाने नहीं गई थी, पुलिस को गुमराह कर रही थी, वरना तुमको ही जेल में डाल देंगे.

VIDEO चुनाव से पहले चढ़ा सियासी पारा: MP विधानसभा में BJP जीती 50 से ज्यादा सीट, तो कांग्रेस के ये नेता खुद के मुंह पर पोतेंगे कालिख

इस पूरे मामले में जहां स्टेशन थाने की संवेदनहीनता सामने आई है, तो दुष्कर्म जैसे गम्भीर मामले में पुलिस का यह बर्ताव चर्चा का विषय बन गया है. फिलहाल जिला अस्पताल में महिला का उपचार जारी है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि आखिर पीड़िता के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों में कितनी सच्चाई है.

गौशाला बनी गायों की कब्रिस्तान! MP के अहिल्या माता गौशाला के पीछे गायों की बिछी लाशें, जानवर नोंच रहे शव, ट्रस्ट सुपरवाइजर पर केस दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus