कंचन ज्वाला कुंदन. सोशल मीडिया कंटेंट डेस्क. सोशल मीडिया में बीते दिनों से जमकर वायरल हो रहे तीन तस्वीरों पर आज चर्चा करेंगे. सबसे पहली तस्वीर देखिये…, इसमें कुछ लोग गड्ढों के बीच चलते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया में इस तस्वीर का यह कहकर मजाक बनाया जा रहा है कि इस तस्वीर को नासा ने चाँद की तस्वीर बताया है, जबकि ये तस्वीर रायपुर PWD की है. ये तस्वीर कहाँ की है, इसकी सच्चाई के बारे में हमें भी कोई जानकारी नहीं है.

अब ये दूसरी तस्वीर भी देख लीजिये…इस तस्वीर को सोशल मीडिया में कई दिनों से जमकर वायरल किया जा रहा है. लोग इसे राष्ट्रीय गड्ढा घोषित करने की मांग कर रहे हैं. हालाँकि ये गड्ढा कहाँ की है, ये कह पाना कठिन है. क्योंकि सोशल मीडिया में कोई इसे रायपुर की गड्ढा बता रहे हैं तो कोई इसे सुल्तानपुर का गड्ढा होने की दावा कर रहे हैं. भारत की नक्शा के आकार की इस दुर्लभ गड्ढे को राष्ट्रीय गड्ढा घोषित करने की मांग सोशल मीडिया में जोर-शोर से उठ रही है.

अब बात करते हैं तीसरी तस्वीर की…ये तस्वीर जांजगीर-चाम्पा की है. हाँ! इस तस्वीर पर हम दावा कर सकते हैं कि ये तस्वीर जांजगीर-चाम्पा जिले की है. क्योंकि बीते दिनों एक दैनिक अख़बार के पत्रकार ने स्वयं ये तस्वीर उतारकर प्रकाशित करवाया था. बाद में ये तस्वीर सोशल मीडिया में भी खूब वायरल होने लगा है. आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि दो भैंस इस गड्ढे को शायद तालाब समझकर बैठे हुए हैं. यदि आपके पास भी कुछ रोचक तस्वीरें या वीडियो हों तो हमें 8319866906 इस नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं.