अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा खींची गईं कुछ तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. नासा की बीते 10 दिनों की फोटोज के मुताबिक भारत के कई बड़े हिस्सों में आग लगी दिख रही है. छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश , उत्तर प्रदेश, , महाराष्ट्र समेत दक्षिण के कई राज्यों में आग साफ नजर आ रही है ।
अप्रैल माह में ही इस बार गर्मी की तपिश महसूस की गई. गर्मी की वजह से ही ब्लैक कार्बन पॉल्युशन भी फैलता है. नासा की इस तस्वीर को जंगल का बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि गर्मी की वजह से वहां आग लगी होगी लेकिन नासा के एक रिसर्च साइंटिस्ट का कहना है कि तस्वीर में नजर आने वाली आग जंगल की नहीं बल्कि फसल जलाने की वजह से नजर आ रही है. किसानों के वैज्ञानिकों के मुताबिक बीते समय में हार्वेस्टर का इस्तेमाल बढ़ा है। फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर के इस्तेमाल की वजह से आग लगाए जाने की घटनाओं में वृद्धी हुई है। फसलों के अशेषों को हटाना आसान नहीं होता इसलिए किसान इन्हें जलाते हैं . सबसे ज्यादा लाल निशान मध्य प्रदेश में देखे गए हैं. यह राज्य गेहूं और धान की खेती में अग्रणी है. मध्य प्रदेश के ही सीहोर जिले में इस साल 10 किसानों को गेहूं की फसल के अवशेष जलाने पर हिरासत में ले लिया गया था क्योंकि उनकी लगाई आग पड़ोस के खेतों तक भी पहुंच गई थी.
इस तरह आग लगने के कारण निकलने वाले धुआं पर्यावरण के लिए बेहद नुकसान दायक है. पर्यावरण विद इसको लेकर कई बार चिंता जाहिर कर चुके हैं.