Nashik Rakshabandhan Tragedy News: महाराष्ट्र में नासिक के वडनेर दुमाला गांव में रक्षाबंधन के दिन एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। यहां रक्षाबंधन के दिन बहन ने मृत भाई की कलाई पर राखी बांधी तो लोग फफक पड़े। 9 साल की बच्ची ने अपने 3 साल के मृत भाई की कलाई पर राखी बांधी। मृतक भाई के कलाई पर राखी बांधते समय बच्ची जोर-जोर से रो पड़ी। साथ ही इस घटना को जिसने भी देखा, वो रो पड़ा। सभी आंखों में सिर्फ आंसू थे।
दरअसल, यह घटना रक्षाबंधन से एक दिन पहले शुक्रवार की रात को हुई। गांव के भगत परिवार का 3 साल का बच्चा आयुष भगत अपने घर के सामने खेल रहा था, तभी अचानक एक तेंदुआ आया और उस पर झपट्टा मारकर उठा ले गया।

परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ ही देर बाद आयुष का शव घर के पास ही मिला। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। 9 अगस्त (शनिवार) को रक्षाबंधन का त्योहार था। आयुष की बहन, जो कल तक अपने भाई को राखी बांधने की तैयारी में खुश थी, अब रोए जा रही थी। बच्चे की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। अंतिम संस्कार की तैयारियां की जाने लगीं। जब लोग बच्चे के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे, उसी समय राखी बांधने का भी समय हो रहा था।
आयुष की 9 साल की बहन लगातार रो रही थी और अपने भाई को अंतिम बार देख रही थी। गांव के लोग भी इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए। आयुष की बहन ने अंतिम संस्कार से पहले अपने मृत भाई की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान हर किसी की आंख से आंसू बह रहे थे।
यह भी पढ़ेंः- पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक