शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश से कमलनाथ की सरकार गिरे हुए भले ही एक लंबा वक्ता बीत गया हो, लेकिन कांग्रेस का जख्म अभी भी हरा है. गाहे बगाहे कांग्रेस नेताओं का दर्द उभरकर सामने आ ही जाता है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने एक ट्वीट कर कहा कि ”शिवराज जी यह सही है कि मध्यप्रदेश देश का दिल है, लेकिन यह सच भी जान ले कि निवेश सिर्फ़ विश्वास से आता है, जो आपकी सरकार में कभी नहीं रहा.”
इसे भी पढ़ें : दिल्ली से आई IB टीम ने महाकाल मंदिर से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, पूछताछ जारी
कमलनाथ ने अपने अगले ट्वीट में कहा, ”आपकी सरकार में देश में प्रदेश की पहचान माफ़ियाओं, मिलावटखोरों, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, महिला अपराध में देश में शीर्ष वाले प्रदेश की सदैव रही, इसीलिये प्रदेश में लाखों-करोड़ों खर्च कर कई इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन करने व निवेश के बड़े-बड़े दावे करने के बावजूद प्रदेश की स्थिति आज निवेश को लेकर सभी जानते हैं.”
इसे भी पढ़ें : खराब मौसम के कारण मुरलीधर राव के प्लेन की नहीं हो सकी लैंडिंग, विमान को जयपुर किया गया डायवर्ट
हमने अपनी 15 माह की सरकार में इसी पहचान को बदलने का काम किया , विश्वास का माहौल बनाने का काम किया लेकिन यह भाजपा को सहन नही हुआ और सौदेबाज़ी व बोली से हमारी सरकार गिरा दी गयी ?
आज फिर आपकी सरकार प्रदेश में आते ही प्रदेश वापस उसी स्थिति में पहुँच चुका है ?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 25, 2021
वहीं कमलनाथ ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिताने हुए कहा, ”हमने अपनी 15 माह की सरकार में इसी पहचान को बदलने का काम किया, विश्वास का माहौल बनाने का काम किया. लेकिन यह भाजपा को सहन नहीं हुआ और सौदेबाज़ी व बोली से हमारी सरकार गिरा दी गयी. उन्होंने आगे कहा, ”आज फिर आपकी सरकार प्रदेश में आते ही प्रदेश वापस उसी स्थिति में पहुँच चुका है.”
इसे भी पढ़ें : MP में उपचुनाव को लेकर BJP की आज बड़ी बैठक, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव होंगे शामिल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक