शशिकांत डिक्सेना,कोरबा। हाथियों से अब तक युवक नाथू हजारों लोगों की जान बचा चुका था, लेकिन बीती रात वह खुद दंतैल हाथी की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. इस घटना के बाद आस-पास के इलाके के ग्रामीण दहशत में है. मामला कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज का है.

जानकारी के अनुसार हथियों का दल केंदई रेंज, एतमानगर रेंज, जड़गा रेंज में काफी समय से विचरण कर रहा है. सोमवार रात लाद के समीप सबस्टेशन के पास के जंगल में हाथियों को खदेड़ा जा रहा था. उसी दौरान नाथू नाम के युवक की दंतैल हांथी की चपेट में आने से मौत हो गई. नाथू हाथियों से अब तक हजारों लोगों की जिंदगी बचा चुका था.

बता दें कि जिले में एक सप्ताह में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल है. वहीं हाथियों के लगातार बढ़ रहे आतंक के चलते ग्रामीण दशहत में है.