नई दिल्ली.  भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वेबसाइट हैक होने की खबर है. वेबसाइट हैक करके हैकर्स ने इस पर अश्लील मैसेज लिख दिए थे. इसके बाद पार्टी ने तुरंत इस पर कार्रवाई की और फिर वेबसाइट पर एरर 522 आने लगा है. भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bjp.org/ वेबसाइट पर अब एरर 522 दिखा रहा है और इसके नीचे कनेक्शन टाइम्ड आउट का मैसेज लिखा आ रहा है.

एरर 522 का सीधा मतलब यह होता है कि क्लाउडफ्लेयर नाम की अमेरिकी कंपनी जो नेटवर्क सर्विस देती है, वह वेब सर्वर तक नहीं पहुंच पा रही है. यानि नेटवर्क सर्विस देने वाली कंपनी के सर्वर का ओरिजिन वेब सर्वर से संपर्क नहीं हो पा रहा है.

जब एरर 522 आए तो क्या करें…

  •     सबसे पहले अपनी वेबसाइट को मैनेज करने वाली आईटी टीम से संपर्क करें
  •     आईटी टीम इस बात की जांच करेगी कि क्या ओरिजिन वेब सर्वर एक्टिव है या नहीं
  •     इसके साथ ही आईटी टीम यह भी जांच करेगी कि ओरिजिन वेस बर्वर HTTP रिक्वेस्ट ले रहा है या नहीं
  •     आईटी यह भी जांच करेगी कि क्लाउडफ्लेयर अकाउंट की डीएनएस सेटिंग्स सहीं हैं या नहीं

क्यों आता है एरर 522

  •    किसी भी वेबसाइट में एरर 522 आने आने के कई कारण हो सकते हैं. उनमें से कुछ कारण इस प्रकार हैं…
  •     वेब सर्वर पर ओवरलोड हो जाना
  •     क्लाउडफ्लेयर से रिक्वेस्ट ब्लॉक होना
  •     नेटवर्क के रूट में दोष
  •     कीपालिव डिसेबल होना (कीपालिव एक तरह के मैसेज होता है जो एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस को भेजा जाता है।)