उज्जैन। शहर के चर्चित लव जिहाद मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. नाबालिग से देश के विभिन्न शहरों में सामूहिक दुष्कर्म एवं दुष्कर्म के बाद एक दिव्यांग बच्चे की जन्म व मौत मामले को आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग ने उज्जैन कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी 48 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है. आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के औरैया का रहने वाला है.
यह है पूरा मामला
आरोपी माहिद ने मोहित बनकर 15 साल की नाबालिग लड़की से फ्रेंडशिप कर उसे फंसाया और फिर उसके साथ रेप किया. हैवानियत की सारे हदें तो तब पार हो गई जब माहिद ने अपने दोस्तों से भी नाबालिग का रेप करवाया. माहिद को जब पता चला कि नाबालिग प्रेंग्नेंट हो गई है, तो उसने नाबालिग को उसकी बहन के पास भेज दिया. नाबालिग मध्यप्रदेश के बड़वानी की रहने वाली और जॉब के लिए महाराष्ट्र के मालेगांव गई थी.
इसे भी पढ़ें : नक्सली हमले में 22 जवानों की शहादत पर दिल्ली तक हलचल, गृह मंत्री शाह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक…
दोस्तों से भी रेप करवाया
मालेगांव में उसे उत्तरप्रदेश के औरैया का रहने वाला माहिद मिला. उसे अपने साथ मालेगांव से पुणे, दिल्ली और फिर औरैया ले गया. इस बीच उसने और उसके दोस्तों ने लड़की के साथ रेप किया. हालांकि, इस मामले में केस उज्जैन में ही रजिस्टर हुआ है. उज्जैन में नाबालिग ने एक दिव्यांग बच्चे को जन्म दिया, जिसकी पैदाइश के कुछ समय बाद मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में जीरो पर एफआईआर किया था.
Read More- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack