रायपुर. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने आज शाम को स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 के परिणामों की घोषणा कर दी है. केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. इस राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ का परफोर्मेंस तीसरे पायदान पर रखा गया है.
परफोर्मेंस के आधार में तीन राज्यों का चयन किया गया है. इस कैटेगरी के आधार पर झारखण्ड प्रथम, महाराष्ट्र द्वितीय और छत्तीसगढ़ को तीसरे पायदान पर रखा गया है. साथ ही अंबिकापुर को इनोवेशन और प्रैक्टिस के कैटेगरी के तहत बेस्ट सिटी का अवॉर्ड प्रदान किया गया है.
बता दें कि शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) का कामकाज, नागरिक प्रतिक्रिया और स्वतंत्र मूल्यांकन, साफ-सफाई, कचरा इकट्ठा करने और इसका परिवहन, खुले में शौच से मुक्ति, क्षमता निर्माण, ठोस कचरे के निपटारे जैसे मानक रखे गए थे.