रायपुर. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए पार्टी ने उन्हें एनएसयूआई का राष्ट्रीय सचिव बनाया है. उनके सचिव बनाये जाने के बाद प्रदेश में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. एनएसयूआई में लंबे समय बाद प्रदेश के किसी नेता को राष्ट्रीय स्तर पर मौका दिया गया है.
गुरूवार को एनएसयूआई की राष्ट्रीय कमेटी का गठन किया गया. जिसमें नेशनल एक्जक्यूटिव कमेटी में छ: महासचिव और 19 सचिव बनाये गये. इस सूची में छत्तीसगढ़ से सिर्फ आकाश शर्मा को जगह दी गई है.
एनएसयूआई की राष्ट्रीय कमेटी की सूची में महाराष्ट्र के शिवराज मोरे, दिल्ली से अंकित डेढ़ा, यूपी से करिश्मा ठाकुर,ओडिशा से राजीव पटनायक, हरियाणा से वर्धन यादव और मुंबई से सुरभि द्विवेदी को महासचिव बनाया गया है.
वहीं बनाये गये सचिवों में छत्तीसगढ़ से आकाश शर्मा, जम्मू-कश्मीर से नीरज कुंदन, मध्य प्रदेश से विपिन वानखेड़े, अंडमान से दीक्षा दुल्लर, राजस्थान से मुकेश भाकर, तेलंगाना से सल्ला सौजन्या, लक्षद्वीप से शमशीर अंसारी, दिल्ली से उमेश तंवर, हरियाणा से विशाल चौधरी, दिल्ली से विट्ठल शर्मा, गुजरात से अजीम खान पठान, तेलंगाना से बारामोरी वेंकट, यूपी वेस्ट से अनुशेष शर्मा, पंजाब से इकबाल ग्रेवाल, उत्तराखंड से सुमित्तर भुल्लर, दिल्ली से वरूण चौधरी, दिल्ली से अक्षय कुमार, हरियाणा से शौर्यवीर सिंह और यूपी बुंदेलखंड से नावेद खान का नाम शामिल है.