आगरा। आज आगरा के तारघर मैदान में समाजवादी पार्टी का 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है. इसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा.
सम्मेलन में 25 राज्यों के समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि शामिल होंगे. सम्मेलन में आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा.
अखिलेश-शिवपाल पर रहेगी सबकी निगाहें
पिछले साल मुलायम परिवार की आपसी लड़ाई सड़कों पर आ गई थी. यहां तक कि अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल के बीच तो बोलचाल तक बंद हो गई थी. लेकिन बुधवार को शिवपाल ने खुद अखिलेश को फोन कर सपा अध्यक्ष बनने की अग्रिम बधाई दी. ऐसे में सम्मेलन में दोनों पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी कि दोनों अपने रिश्तों में दोबारा मधुरता लाते हैं या नहीं. हालांकि फिलहाल शिवपाल के सम्मेलन में शामिल होने पर संशय है.
इस सम्मेलन में देशभर से पार्टी कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं, लिहाजा इसके जरिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक दिशा मिलेगी. माना जा रहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर इसमें रणनीति भी बनेगी. साथ ही इस बात पर चर्चा होगी कि यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को किस तरह से घेरा जाए.
मुलायम सिंह हो सकते हैं शामिल
अखिलेश ने खुद पिता मुलायम को सम्मेलन में आने का न्योता दिया. उन्होंने भी यहां आने का आश्वासन दिया है. मुलायम सिंह यादव ने पिछले दिनों किसानों की बदहाली, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दे उठाए थे. अखिलेश यादव ने उन्हें आगरा सम्मेलन के प्रस्ताव में शामिल कर लिया है, इस पर चर्चा हो सकती है.