रायपुर. रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर व एपीआई छत्तीसगढ़ चेप्टर संयुक्त रूप से मिलकर गेस्टंो इन्टेरोलॉजिस्ट और लिवर हेल्थ पर 18-19 मई को राजधानी के होटल बेबीलॉन केपिटल में दो दिन का राष्ट्रीय सम्मेलन करने जा रहा. डॉ. संदीप दवे ने बताया कि इसमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा से करीब 500 डॉक्टर्स हिस्सा ले रहे हैं. दो दिन में करीब चालीस विषयों पर व्याख्यान होंगे. न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि मध्यभारत के चिकित्सकों व आम लोगों के मध्य जनजागरूकता को लेकर यह राष्ट्रीय सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा. देश के जाने माने विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे और वे आधुनिकत्तम तकनीक और दवाओं से अवगत कराएंगे. सभी डॉक्टर्स एक दूसरे से जानकारी साझा करेंगे.

गौरतलब है कि रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल समय पर जन जागरूकता को लेकर इस प्रकार के सम्मेलन करते रहते हैं. डॉ. संदीप पांडे ने बताया छत्तीसगढ़ में भी अब एडवांस एंडोस्कोपी और लिवर प्रत्यारोपण जैसी आधुनिकत्तम सुविधाएं उपलब्ध है. डॉ. ललित निहाल ने बताया, पित्त नली की पथरी का इलाज व आमाशय से होने वाले रक्त स्राव से संबंधित संपूर्ण इलाज भी अब एडवांस एंडोस्कोपी से संभव है. मोटापे को कम करने के लिए अब बगैर आपरेशन एंडोस्कोपी से पेट को छोटा किया जा सकता है. फैटी लिवर के जमाव को किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि आगे जाकर यह लिवर सिरोसिस और कैंसर का रूप ले सकता है, इसलिए समय रहते पूरा इलाज कराएं.

उन्होंने बताया फाइब्रोस्कैन द्वारा लीवर के डेमेज होने की प्रारंभिक अवस्था में ही पता लगाया जा सकता है. इन्ही सब विषयों को लेकर दो दिवसीय आयोजित सम्मेलन में विस्तृत चर्चा होगी. इस कांफ्रेंस में देश के जाने माने डॅाक्टर्स अपना व्याख्यान देंगे. इसमें नई दिल्ली से डॉ. एस.के. आचार्य, भोपाल से डॉ. सीसी चैबल, मुंबई से डॉ. आकाश शुक्ला, हैदराबाद से डॉ. राजेश गुप्ता, अहमदाबाद से डॉ. महेंद्र नरवारिया, नागपुर से डॉ. श्रीकांत मुकेवार प्रमुख हैं. इसके साथ ही स्नातकोत्तर विद्यार्थी के लिए शिक्षा कार्यक्रम होंगे. इस कार्यक्रम के तत्वावधान में अंग दान के प्रति समाज में जागरुकता बढा़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे. रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में कुल 28, जिसमें 24 लीवर जीवित व्यक्तियों द्वारा और 4 मृत व्यक्तियों द्वारा प्रदान किया गया है। सभी शत प्रतिशत स्वस्थ हैं.

सम्मेलन में डॉ. अब्दुन नईम और डॉ. अजीत मिश्रा लिवर प्रत्यारोपण एवं रायपुर में अंग दान के सफल प्रयास के विषय में व्याख्यान देंगे. इस सम्मेलन में रामकृष्ण केयर अस्पताल के डॉक्टर्स डॉ. संदीप दवे मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. संदीप पाण्डे, डॉ. अब्बास नकवी, डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर, डॉ. ललित निहाल एवं डॉ. अजीत मिश्रा अपने-अपने अनुभव भी साझा करेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक