दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को बीजेपी पर जमकर बरसे.
इस दौरान उन्होंने एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल पर भी निशाना साधा. उन्होंने देओल पर अपने लोकसभा क्षेत्र में नहीं आने का आरोप लगाया.
पंजाब के गुरदासपुर में सीएम केजरीवाल ने कहा, ”आप लोगों ने पिछली बार सनी देओल को चुनकर भेजा. कभी आया, कभी शक्ल देखी उसकी. कभी नहीं आया. हमलोगों को लगा बहुत बड़ा एक्टर है. उसको वोट देंगे, कुछ करेगा. ये बड़े बड़े लोग कुछ नहीं करने वाले हैं.”
सीएम केजरीवाल की अपील
केजरीवाल ने गुरुदासपुर में 1854 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की शुरुआत करते हुए कहा, ”आम लोगों को वोट दो, आप लोगों के लिए काम करेगा. कभी फोन करोगे फोन तो उठाएगा. कभी घर में जरूरत होगी तो आएगा. दूसरी पार्टी के चक्कर में नहीं पड़ना. पिछले डेढ़ साल में जो काम किया है, उसके आधार पर वोट करना. जिस तरीके से सनी देओल ने धोखा दिया, इसबार धोखे में मत पड़ना.”
'विकास क्रांति रैली' में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरदासपुर में शानदार सरकारी स्कूल बनाये जा रहे हैं. हम राजनीति में पैसा कमाने और सता भोगने नहीं आए हैं, सेवा करने आए हैं. पहले की सरकार कहती थी खजाना खाली है. गुरदासपुर वीरों की धरती है. शहीद के परिवार को हमलोग 1 करोड़ की सम्मान राशी देते हैं.
- NEET UG 2025: पेन एंड पेपर मोड में होगी नीट परीक्षा, NTA का फैसला एक दिन एक शिफ्ट में होगा एग्जाम
- हिप्नोटाइज कर महिला से ठगी: बदमाशों ने किया कुछ ऐसा कि पीड़िता ने खुद उतार कर दे दी सोने की चेन और अंगूठी, पल भर के लिए खो बैठी सुध बुध
- कानून के साथ लुका छिपी खेल रहा पूर्व डिप्टी सीएम का भाई, आत्मसमर्पण करने के लिए पहुंचा कोर्ट, कस्टडी नहीं होने पर पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
- महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति बने डॉ. रवि रत्न सक्सेना, आदेश जारी
- भीतरकनिका में 18 जनवरी से शुरू होगी पक्षी गणना