सुप्रिया पांडे,रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम 3 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. आज बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक ली. बैठक में मोर्चा अध्यक्षों को राज्य सरकार के खिलाफ आगामी समय में रणनीति बनाने, भ्रष्टाचार और घोटाले उजागर करने के टिप्स दिए.
राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार ने कहा कि बीजेपी ने जनता को योजनाओं का लाभ देने के लिए धर्म और जाति नहीं देखा. लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार जनता का अपमान कर रही है. बैठक में शराब बंदी, रेमडेसिविर की कालाबाजारी, कोरोना संक्रमण की स्थिति समेत तमाम ऐसे मुद्दे है. जिसे बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता आमजनता को घर-घर जाकर बताएगी. साथ ही महिलाएं भी हमारी सबसे बड़ी प्रचारक हो सकती है. इस पर भी महिला मोर्चा की बैठक में चर्चा हुई.
दुष्यंत कुमार ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग की समस्याओं को भी सुनकर केंद्र और राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा. दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा, छोटी बालिकाओं के साथ में दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है. उन देशद्रोही और समाज विरोधी ताकतों को रोकने का काम भी हम करेंगे. एक-एक कार्यकर्ता बूथ पर जाएगा. अनुसूचित जाति वर्ग के डर को बाहर निकालने का काम भी करेगा.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक