कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सोनचिरैया अभ्यारण में अवैध रेत खनन से पर्यावरण को हो रहे नुकसान पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसपी अमित सांगी समेत एमपी पॉल्यूशन बोर्ड (mp pollution board) के अधिकारी को नोटिस जारी किया है। पूरा मामला सोनचिरैया अभ्यारण में अवैध उत्खनन (Illegal excavation in Sonchiriya Sanctuary) से जुड़ा है। जिसके चलते इस गंभीर मामले पर नोटिस जारी करते हुए, एक सप्ताह में जवाब मांगा है। 

ग्वालियर के सोनचिरैया अभ्यारण में अन्य सभी गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है। इसी के चलते अधिवक्ता रुद्र विक्रम सिंह ने एनजीटी में याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए, इस मामले में नोटिस जारी करते हुए जबाब मांगा है।

बता दें कि सोन चिरैया की वापसी नए हैबिटेट में कराने की तैयारी है। इससे अभ्यारण में फिर से सोन चिरैया अब दोबारा दिखने की उम्मीद है। वहीं सोनचिरैया अभ्यारण इलाके में अब भी अवैध उत्खनन धड़ल्ले से हो रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए NGT  ने ग्वालियर कलेक्टर-एसपी समेत एमपी पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी को नोटिस जारी किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus