नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को फिर बुलाया है. सोमवार को राहुल से करीब 10 घंटे पूछताछ की गई. इसी मामले में ED कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से 23 जून को सवाल करेगी.

राहुल गांधी सुबह 11.15 बजे ईडी के दफ्तर पहुंचे. राहुल तुगलक रोड स्थित घर से निकले तो उनके साथ कार में प्रियंका वाड्रा भी थीं. राहुल से ईडी की टीम पिछले हफ्ते सोमवार​​​​​ से बुधवार तक लगातार 3 दिन में 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है. शुक्रवार को भी उन्हें ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देकर उन्होंने सोमवार तक की मोहलत मांगी थी.

राहुल गांधी ने कहा- लगता है यहां रोज आना पड़ेगा

पहले हुई पूछताछ में अधिकारी राहुल के जवाबों से असंतुष्ट नजर आए. वहीं राहुल गांधी ने कहा- लगता है अब यहां रोज आना पड़ेगा, क्योंकि पूछताछ लंबी चलेगी. नेशनल हेराल्ड केस में राहुल के अलावा सोनिया गांधी, सुमन दुबे और सैम पित्रौदा भी आरोपी हैं. दो आरोपी ऑस्कर फर्नांडिस और मोतीलाल वोरा का निधन हो चुका है. राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ सोमवार को कांग्रेसियों ने जंतर-मंतर पर धरना दिया. जंतर मंतर पर सत्याग्रह में मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, के सुरेश, वी नारायणसामी, सीएम भूपेश बघेल समेत आदि नेता शामिल रहे.

अब तक 50 प्रतिशत ही सवाल हो पाए
राहुल गांधी से 3 दिन की पूछताछ में सिर्फ 50 प्रतिशत सवाल ही पूछे जा सके हैं. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में ईडी के अफसर उनके जवाबों से असंतुष्ट नजर आए. पूछताछ में राहुल ने यंग इंडिया लिमिटेड को नो प्रॉफिट नो लॉस वाली कंपनी बताया. ईडी अधिकारियों ने सामाजिक कार्यों को गिनाने को कहा, जो इस कंपनी के जरिए किए गए.

राष्ट्रपति प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
एक तरफ राहुल गांधी से पूछताछ का ये सिलसिला बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सड़क पर कांग्रेस का प्रदर्शन भी तेज दिख रहा है. राजधानी दिल्ली विरोध का केंद्र बना हुआ है तो दूसरे राज्यों में भी कांग्रेस कार्यकर्ता इस कार्रवाई का जमकर विरोध कर रहे हैं. सोमवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की. उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर ईडी कार्रवाई का विरोध किया.