धमतरी। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर गुरुवार को धमतरी में कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका, जिससे पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। प्रदर्शन के दौरान विधायक और पूर्व विधायक पोस्टर में पैर फंसने से सड़क पर गिर गए, जिससे उन्हें हल्की चोटें आई है।
बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे, लेकिन भाजपा कार्यालय से करीब 50 मीटर पहले ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घेराव के दौरान विधायक अम्बिका मरकाम और पूर्व विधायक लेखराम साहू का पैर पोस्टर में फंस जाने से वे सड़क पर गिर पड़े। दोनों को हल्की चोटें आईं।



कांग्रेस नेताओं ने कहा – सत्य की हुई जीत
जिलाध्यक्ष तारिणी चंद्राकर ने बताया कि सत्य की जीत हुई है। नेशनल हेराल्ड मामले में दर्ज एफआईआर को अदालत ने खारिज कर दिया है। कांग्रेस के बड़े नेताओं के खिलाफ ईडी की ओर से दर्ज एफआईआर को अदालत ने क्लीन चिट देते हुए खारिज कर दिया है। इसी मामले को लेकर भाजपा कार्यालय का घेराव किया गया। विधायक ओंकार साहू ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को 2012 से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी की ओर से लगभग 12 साल तक प्रताड़ित किया गया, लेकिन जब मामला अदालत में पेश हुआ तो उसे खारिज कर दिया गया। साहू ने इसे सत्य की जीत बताया।
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



