नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ स्थगित करने का आग्रह किया है. ईडी ने सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था.

कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया कि सोनिया गांधी को कोविड संक्रमित होने के साथ फेफड़े में संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती होने के बाद घर में आराम करने की सलाह दी गई है. स्थिति को देखते हुए सोनिया गांधी ने ईडी को पत्र लिखकर पूर्णत: स्वस्थ होने तक कुछ हफ्तों के लिए पूछताछ स्थगित करने का आग्रह किया है.

इससे पहले ईडी ने सोनिया गांधी को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उससे पहले ही वे कोरोना संक्रमित हो गईं थीं. इसके बाद सोनिया गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय से पूछताछ में शामिल होने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था. इस पर ईडी ने 23 जून का समन जारी किया था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक