रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के 5000 दिन का कार्यकाल पूरा करने के अवसर पर राजधानी रायपुर में वाको इंडिया नेशनल किक बाक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 30 राज्यों के 2000 बालक-बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगे वहीं 300 आफिशियल स्टाफ जिनमें कोच-रैफरी इत्यादि भी शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री कप(सीएम ट्राफी) के नाम से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ किक बाक्सिंग एसोशिएशन के महासचिव और वाको इंडिया नेशनल किक बाक्सिंग फडरेशन के सहसचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के नामी गिरामी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं वहीं कई पदक देश के नाम कर चुके हैं.

प्रतियोगिता 328 वर्गों में 7 इवेंटों में आयोजित किया जा रहा है जिनमें पाइंट 5, लाइट कान्टेक्ट, फूल कान्टेक्ट, किक लाइट, लो किक, K1, एवं म्यूजिकल फार्म्स होंगे.

इंडोर स्टेडियम में होगा आयोजन

राजधानी के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 10 सितंबर तक किया जा रहा है. इसके उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल होंगे वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह होंगें. कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ किक बाक्सिंग के अध्यक्ष छगन मूंदड़ा करेंगे.

उद्घाटन समारोह में रायपुर मेयर प्रमोद दुबे, शिवरतन शर्मा, देवजी भाई पटेल, संतोष अग्रवाल के साथ ही किक बाक्सिंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल भी शामिल होंगे.

समापन समारोह में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद रमेश बैस, मंत्री राजेश मूणत, बृजमोहन अग्रवाल, केन्द्रीय राज्य मंत्री विष्णुदेव साय और खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े मुख्यरुप से उपस्थित रहेंगे.

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डेय, सुभाष राव, जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, विक्रम सिसोदिया, भूपेन्द्र सवन्नी, मनोज प्रजापति, सच्चिदानंद उपासने, मोहन एन्टी, शंकर अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सुभाष तिवारी, संजय श्रीवास्तव, कमलचन्द्र भंजदेव, गुरु चरण होरा, सुरेश गोयल, रवि तिवारी सहित प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति रहेगी.