भिलाई। महिला नेशनल बाक्सर के साथ बलात्कार का सनसनीखेज़ मामला सामना आया है. चूंकि पीड़ित राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सर है, इस वजह से इस घटना ने तूल पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी आर्मी का जवान डी श्रीनू है, जो फिलहाल श्रीनगर में पोस्टेड है. पीड़िता के मुताबिक, पुलिस भर्ती परीक्षा में पास करवाने का झांसा देकर जवान ने उसके साथ बलात्कार किया. 21 वर्षीया पीड़िता पुलिस भर्ती में फिजिकल एग्जाम पास करना चाहती थी. पीड़िता के मुताबिक, उसकी सहेली ने पुलिस भर्ती में मदद के लिए श्रीनू का मोबाइल नम्बर दिया था. श्रीनू ने बातचीत में अपनी पुलिस अफसरों से अच्छी पहचान बताते हुए कहा था कि वो उसे इस एग्ज़ाम में आसानी से पास करा देगा.
पीड़िता और आरोपी जवान डी श्रीनू दोनों भिलाई के खुर्सीपार के रहने वाले हैं. फिलहाल जवान छुट्टियों में घर आया हुआ था. एक ही ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते-करते इन दोनों के बीच ज्यादा जान-पहचान बढ़ी थी और जवान ने पुलिस भर्ती का फिजिकल टेस्ट पास कराने का झांसा दिया.
पीड़िता ने बताया कि कल यानि 16 मार्च की शाम आरोपी बाइक पर आया और उसे झांसा देकर सेक्टर-1 में ले गया. आरोपी ने कहा कि वहां उसकी सहेली उसका इंतज़ार कर रही है और परीक्षा से संबंधित सुझाव तुम-दोनों को देने हैं. बहकावे में पीड़ित उसके साथ चली गई. तब आरोपी उसे अपने दोस्त के घर सेक्टर-1 में ले गया और वहां उसके साथ रेप किया.
वहां से जैसे-तैसे निकलकर युवती ने भट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी जवान की तलाश में जुट गई है.