National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (22 नवंबर 2025) की खबरों में घाटी में ऐक्टिव हुए 131 खूंखार आतंकवादी, मिल रहा पूरा लोकल सपोर्ट; G-20 सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- हम वसुधैव कुटुंबकम् वाले लोग; SIR के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल; इस हफ्ते सोने में बड़ी गिरावट प्रमुख रहा।

1. घाटी में ऐक्टिव हुए 131 खूंखार आतंकवादी
दिल्ली धमकों के तार सीधे जम्मू और कश्मीर से जाकर जुड़ते दिखाई दे रहे है. कश्मीर के व्हाइट कॉलर आतंकियों ने इसे मिलकर अंजाम दिया. प्लान देश को दहलाने की थी लेकिन उससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस मॉड्यूल के भांडा फोड़े जाने के कारण हड़बड़ी में इस धमाके को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हुए और घाटी में ताबड़तोड़ छापे मारे हुए जिसे पता चला कि, इस में एक्टिव आतंकवादियों की संख्या 131 तक पहुंच गई है. जांच में ये भी पता चला है कि उनमें पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

2. G-20 सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- हम वसुधैव कुटुंबकम् वाले लोग
: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे, जहां वे 21 से 23 नवंबर तक होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. दक्षिण अफ्रीकी महाद्वीप पर पहली बार आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेहद प्रभावशाली संबोधन दिया. ‘Solidarity, Equality, Sustainability’ थीम के तहत पीएम मोदी ने भारत की दृष्टि ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ को वैश्विक मंच पर रखा, जो ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ के रूप में जाना जाता है. उनका भाषण समावेशी विकास, जलवायु न्याय और ग्लोबल साउथ की आवाज पर केंद्रित रहा, जिसकी व्यापक सराहना हुई.

3. SIR के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल
एसआईआर के खिलाफ कांग्रेस हल्लाबोल प्रदर्शन करेगी। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस ने 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुद्दा मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के खिलाफ बड़ी रैली की घोषणा की है। प्रदर्शन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे।

इस हफ्ते सोने में बड़ी गिरावट
इस हफ्ते सोने और चांदी के कारोबार में ऐसी हलचल दिखी, जिसने बाजार को एक बार फिर यह याद दिलाया कि बुलियन मार्केट किसी भी समय करवट बदल सकता है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़े दिखाते हैं कि 15 नवंबर से 22 नवंबर के बीच सोना करीब ₹1,648 प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया. पिछले शनिवार को जहां 24 कैरेट सोना ₹1,24,794 पर था, वहीं अब यह ₹1,23,146 पर आ गया है.
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
G-20 समिट में टूटी सालों पुरानी परंपराः दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 21 से 23 नवंबर तक आयोजित हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल देशों ने जलवायु परिवर्तन पर एक ऐतिहासिक घोषणापत्र पारित किया है. शिखर सम्मेलन में शामिल देशों के समूह की ओर से पेश घोषणापत्र को अमेरिका के विरोध और बहिष्कार के बाद बावजूद सर्वसम्मति से पास किया गया है. जी20 समूह की ओर से उठाए गए इस कदम को परंपरा के हटकर बताया जा रहा है, क्योंकि जी20 में शामिल दुनिया भर के नेताओं ने जलवायु परिवर्तन को लेकर अमेरिका की अनुपस्थिति में एक संयुक्त घोषणापत्र पारित किया. (पूरी खबर पढ़े)
दुबई एयर शो में क्रैश हुए तेजस के शहीद पायलट का आखिरी VIDEO वायरलः दुबई एयर शो 2025 के आखिरी दिन एक दुखद हादसा हुआ. भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस (Tejas) एक प्रदर्शन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में तेजस के पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मौके पर ही मौत हो गई. भारतीय वायुसेना ने इसकी पुष्टि की है और जांच के आदेश दिए हैं. यह तेजस का दूसरा बड़ा हादसा है. यह पूरा हादसा प्रदर्शन के दौरान हुआ, जहां पायलट इजेक्ट नहीं कर सके. इस हादसे के कुछ घंटे पहले का अब वीडियो सामने आया है जिसमें शहीद पायलट स्याल दिखाई दे रहे थे. (पूरी खबर पढ़े)
SIR: प.बंगाल में एक और BLO ने वर्क प्रेशर में दी जान: देश के कई राज्यों में बीएलओ यानी बूथ लेवल ऑफिसर्स की मौतों ने खलबली है. कई बीएलओ के सुसाइड से चुनाव आयोग भी टेंशन में है. कई बीएलओ की मौतों में परिवारों ने SIR से जुड़े दबाव और अत्यधिक कार्यभार को जिम्मेदार ठहराया है. इस बीच पश्चिम बंगाल में एक और बीएलओ की जान चली गई है. ताजा मामला पश्चिम बंगाल के नादिया जिले का है जहां एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान रिंकू तरफदार के रूप में हुई है, जो कृष्णानगर के शास्तीतला इलाके की रहने वाली थी. वह चापरा थाना क्षेत्र के बंगालझी इलाके में बूथ नंबर 202 के बीएलओ के रूप में तैनात थी. (पूरी खबर पढ़े)
10 गुना तक बढ़ी फिटनेस फीस: देश में पुरानी गाड़ियों को लेकर अब एक नया संकट खड़ा हो गया है. सड़क पर दौड़ने वाली लाखों कारों, बाइकों और कमर्शियल वाहनों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट की फीस अचानक कई गुना बढ़ा दी गई है. मंत्रालय का दावा है कि यह बदलाव सुरक्षा और पर्यावरण मानकों को मजबूत करने के लिए जरूरी हैं, लेकिन आंकड़े और नए नियम एक गहरी कहानी बयां करते हैं, कहीं यह कदम पुराने वाहनों को अप्रत्यक्ष रूप से सड़क से हटाने की एक रणनीति तो नहीं? (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

