National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (14 अक्टूबर सितंबर 2025) की खबरों में कर्नाटक में RSS बैन लगाने की मांग पर ऐक्शन, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, तालिबान के नेताओं का भारत में स्वागत देख जावेद अख्तर का चढ़ा पारा, युद्ध सिर्फ सशस्त्र बल नहीं, बल्कि पूरा देश लड़ता है’ CDS जनरल चौहान, कर्नाटक में 12 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी प्रमुख रही।

1 कर्नाटक में RSS बैन लगाने की मांग पर ऐक्शन

कर्नाटक में RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) को लेकर राजनीतिक माहौल इन दिनों काफी गर्म है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया(CM Siddaramaiah) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वह तमिलनाडु सरकार के उस फैसले का अध्ययन करें जिसमें सरकारी परिसरों में आरएसएस की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस बयान से संकेत मिलता है कि कर्नाटक सरकार भी ऐसे ही कदम पर विचार कर रही है। इससे एक दिन पहले राज्य के आईटी-बीटी मंत्री प्रियांक खरगे (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे) ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर पूरे कर्नाटक में सरकारी संस्थानों, स्कूलों और सार्वजनिक परिसरों में आरएसएस की सभाओं, शाखाओं और किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक लगाने की मांग की थी।

पूरी खबर पढ़े…

2 जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी

Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास सोमवार शाम सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के अनुसार, यह मुठभेड़ माचिल और दुदनियाल इलाकों में हुई। सोमवार शाम को संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सैनिकों ने करीब शाम 7 बजे गोलीबारी शुरू की। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है और सेना संदिग्ध जगहों की जांच कर रही है। अभी यह पता लगाया जा रहा है कि मारे गए आतंकवादियों का किसी बड़े हमले या संगठन से क्या संबंध था।

पूरी खबर पढ़े…

3 तालिबान के नेताओं का भारत में स्वागत देख जावेद अख्तर का चढ़ा पारा

अफगानिस्तानी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक भारत दौरे पर हैं। वो शनिवार को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर स्थित दारुल उलूम देवबंद पहुंचें, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था। ये देखकर पॉपुलर लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर का माथा गरम हो गया हैं। उन्होंने कहा कि ये देखकर शर्म महसूस होती है कि दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन तालिबान के प्रतिनिधी का सम्मान के साथ स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने अपने X पोस्ट में लिखा कि, देवबंद को भी शर्म आनी चाहिए कि उसने अपने “इस्लामिक हीरो” का इतना सम्मानपूर्वक स्वागत किया, जो उन लोगों में से एक है जिन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. मेरे भारतीय भाइयों और बहनों! हमारे साथ क्या हो रहा है?

पूरी खबर पढ़े…

4 युद्ध सिर्फ सशस्त्र बल नहीं, बल्कि पूरा देश लड़ता है’ CDS जनरल चौहान

CDS General Chauhan: प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कहा कि मई में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने निर्णय लेने और युद्ध का समय तय करने को लेकर एक नये विचार को आकार दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि युद्ध केवल सशस्त्र बलों द्वारा नहीं लड़ा जाता, बल्कि इसे पूरा देश लड़ता है। सीडीएस जनरल चौहान ने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व, राजनयिक और सैनिक सभी युद्ध के समय अपनी-अपनी भूमिका निभाते हैं। जनरल चौहान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक नया सामान्य (न्यू नॉर्मल) माहौल पैदा हुआ है, जिसमें साफ है कि अब बात और आंतक एक साथ नहीं चल सकते और देश परमाणु आक्रमण की धमकी भी सहन नहीं कर सकता।

पूरी खबर पढ़े…

5 कर्नाटक में 12 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

कर्नाटक में लोकायुक्त के अधिकारियों ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की है। बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के भूमि अधिग्रहण प्रभाग के एक सर्वेक्षक सहित 12 सरकारी अधिकारियों के खिलाफ राज्य भर में एक साथ छापे मारी गई है। ये छापे 12 अधिकारियों से जुड़े कई स्थानों पर मारे गए।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

IPS पूरन कुमार खुदकुशी मामले में राहुल का पीएम मोदी-सीएम सैनी पर निशाना

Rahul Gandhi: हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के सुसाइड मामले को 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है। मंगलवार सुबह IPS के परिवार से मिलने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार तमाशा बंद कर दे। राहुल ने कहा कि IPS के परिवार पर प्रेशर डाला जा रहा है। यह नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अफसरों को अरेस्ट करे और दिवंगत IPS का अपमान न करे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी एक्शन लेने की अपील की। इधर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी IPS को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

पूरी खबर पढ़े…

हरियाणा में IPS अधिकारी की आत्महत्या के बाद तनाव

हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद उत्पन्न तनाव और असंतोष को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए अलर्ट जारी किया है। सरकार ने सोमवार रात सभी फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन या सामाजिक अशांति को तुरंत नियंत्रित किया जाएगा और राज्य का सामाजिक और प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

पूरी खबर पढ़े…

अफगान विदेश मंत्री मुत्तकी का दावा; अफगानिस्तान से ISIS पूरी तरह खत्म

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने दावा किया है कि ISIS को अफगान जमीन से पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद इस्लामिक अमीरात ने पूरे देश में सुरक्षा और नियंत्रण स्थापित कर लिया है। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में सोमवार को मुत्तकी ने कहा, “जब अमेरिका और नाटो की मौजूदगी थी, तब विभिन्न प्रांतों में ISIS के बड़े केंद्र थे। उस समय भी हमें संघर्षों का सामना करना पड़ा। लेकिन इस्लामिक अमीरात ने पूरे देश पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद मजबूत अभियान चलाया। शुक्र है कि अब अफगानिस्तान की एक इंच जमीन पर भी ISIS या कोई अन्य समूह सक्रिय नहीं है।”

पूरी खबर पढ़े…

शहबाज शरीफ ने फिर की ट्रंप की चापलूसी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मिस्र में आयोजित गाजा शांति शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खूब तारीफ की और भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने का श्रेय दिया। शरीफ ने शर्म अल-शेख में वैश्विक नेताओं के सामने कहा, “आज का दिन समकालीन इतिहास के सबसे महान दिनों में एक है, क्योंकि ट्रंप के नेतृत्व में प्रयासों के बाद शांति प्राप्त हुई है, जो वास्तव में शांति के प्रतीक हैं। ट्रंप ने इसके लिए पूरे महीने अथक परिश्रम किया है।”

पूरी खबर पढ़े…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक