National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (12 अक्टूबर सितंबर 2025) की खबरों में अफगानिस्तान के अटैक से बौखलाया पाकिस्तान, प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को शामिल न किए जाने पर तालिबान की सफाई, चीन ने ट्रंप के 100% टैरिफ फैसले को लेकर दी कड़ी प्रतिक्रिया, जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों का किया ऐलान, PAK सेना पर टूटा अफगान लड़ाकों का कहर प्रमुख रही।

1 अफगानिस्तान के अटैक से बौखलाया पाकिस्तान

अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्दक इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन हमले की खबरें सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह हमला अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया बताया जा रहा है. हालांकि अब तक इन हमलों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है और अफगान तालिबान सरकार ने भी इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. कई सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की सीमा के भीतर ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं, जिनका लक्ष्य TTP के ठिकाने थे.

पूरी खबर पढ़े…

2 प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को शामिल न किए जाने पर तालिबान की सफाई

भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को प्रवेश न देने को लेकर जारी विवाद के बीच तालिबान ने सफाई दी है। तालिबान के राजनीतिक प्रमुख सुहैल शाहीन ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि महिलाओं को बाहर रखने का निर्देश उनकी ओर से नहीं दिया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया, “इस मामले में तालिबान की कोई भूमिका नहीं थी।” गौरतलब है कि इस घटना को लेकर भारत में भी सवाल उठे थे। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भारत सरकार की ओर से नहीं किया गया था, इसलिए महिला पत्रकारों को बाहर रखने के फैसले में भारत की कोई भूमिका नहीं थी।

पूरी खबर पढ़े…

3 चीन ने ट्रंप के 100% टैरिफ फैसले को लेकर दी कड़ी प्रतिक्रिया

अमेरिका द्वारा चीन से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद, चीन ने वॉशिंगटन पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने रविवार को, बिना नाम लिए, कहा, “अमेरिकी बयान तथाकथित दोहरे मानदंडों का एक उदाहरण है।” यह प्रतिक्रिया उस घोषणा के तुरंत बाद आई है, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को किया था।

पूरी खबर पढ़े…

4 जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों का किया ऐलान

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर से होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची में तीन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन, सत पाल शर्मा चुनाव आयोग ने इस बार चार सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की है और इसके लिए तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं।

पूरी खबर पढ़े…

5 PAK सेना पर टूटा अफगान लड़ाकों का कहर

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर भीषण लड़ाई छिड़ने की खबर है। अफगानिस्तान ने शनिवार रात नांगरहार और कुनार प्रांतों में डुरंड लाइन के पास पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर जोरदार हमले किए। अफगानिस्तान ने दावा किया कि पाकिस्तान सीमा पर हुई इस इस झड़प में 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। यह कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई उल्लंघन के जवाब में की गई। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगान सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की 25 सैन्य चौकियां कब्जे में ले ली हैं। इस कार्रवाई में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

सनरूफ पर स्टंट करना पड़ा महंगा

रांची जिला प्रशासन ने शनिवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी पर मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने के आरोप में 3,650 रुपये का जुर्माना लगाया। एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की ओर से जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) को कृष अंसारी के कथित वीडियो की जांच करने के निर्देश देने के बाद की गई, जिसमें वह एक चलती एसयूवी की सनरूफ पर खड़ा दिखाई दे रहा है।

पूरी खबर पढ़े…

चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- ऑपरेशन ब्लू स्टार ‘गलत तरीका’ था,

अमृतसर में सिखों के सबसे पवित्र स्थल हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में साल 1984 में उग्रवादियों पर काबू पाने के लिए इंदिरा गांधी ने सैन्य कार्रवाई की परमिशन दी थी. इस ऑपरेशन के बाद इंदिरा गांधी की उनके ही सिख सुरक्षाकर्मियों ने हत्या कर दी थी. इसे लेकर कांग्रेस पर 80 के दशक से सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगता है. अब इस मामले पर कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम का बड़ा बयान आया है.

पूरी खबर पढ़े…

दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्रा से गैंगरेप मामले में 3 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने अब तक कम से कम तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और वह एमबीबीएस के दूसरे वर्ष में पढ़ रही थी। पुलिस ने बताया कि छात्रा शुक्रवार की रात 8 से 9 बजे के बीच अपने दोस्त के साथ डिनर के लिए बाहर निकली थी। तभी कॉलेज के कैंपस गेट पर खड़े युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसे घसीटकर कैंपस के जंगल में ले गए। आरोपियों ने वहाँ छात्रा के साथ गैंगरेप किया।

पूरी खबर पढ़े…

सीएम सरमा बोले- जांच के अहम मोड़ पर पहुंचा मामला

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि सिंगापुर पुलिस ने गायक जुबीन गर्ग की मौत के सिलसिले में कुछ ‘महत्वपूर्ण जानकारी’ मांगी है। शर्मा ने यहां एक समारोह से इतर पत्रकारों से कहा कि असम सरकार ने पहले ही आवश्यक जानकारी एकत्र कर सिंगापुर के अधिकारियों को भेज दी है। सरमा ने बताया कि सिंगापुर में रह रहे प्रवासी असमिया समुदाय का सहयोग भी लगातार बढ़ रहा है, जिससे जांच को नई दिशा मिल सकती है।

पूरी खबर पढ़े…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक