National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (19 सितंबर 2025) की खबरों में अल्बानिया ने दुनिया का पहला AI मिनिस्टर नियुक्त किया, सैम पित्रोदा के जहरीले बोलः कहा-पाकिस्तान-बांग्लादेश घर जैसा, राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर फिर निशाना, अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और PM मोदी को अपने दिल के करीब बताया, भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की US Police ने गोली मारकर की हत्या. प्रमुख रही।

1 अल्बानिया ने दुनिया का पहला AI मिनिस्टर नियुक्त किया
World First Female AI Minister: दुनिया को पहला AI मिनिस्टर (World First AI Minister) मिल गया है। अल्बानिया (Albania) ने दुनिया का पहला AI मिनिस्टर नियुक्त किया। अल्बानिया कैबिनेट की नई एआई मंत्री का नाम डिएला (Diella) रखा गया है। अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने उन्हें 11 सितंबर को अपनी नई कैबिनेट का हिस्सा बनाया। एआई मंत्री डिएला ने संसद को पहली बार संबोधित किया। इस दौरान अपना विस्फोटक भाषण दिया। एआई मंत्री डिएला ने कहा कि मैं किसी की जगह लेने नहीं आई हूं। मेरा मकसद इंसानों को रिप्लेस करना नहीं है।

2 सैम पित्रोदा के जहरीले बोलः कहा-पाकिस्तान-बांग्लादेश घर जैसा
Sam Pitroda On Gen-Z: राहुल गांधी के ‘दिल अजीज’ और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। सैम पित्रोदा ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहरीले बोल निकाले हैं। राहुल गांधी के चहेते नेता ने नेपाल से लेकर बांग्लादेश तक की तारीफ की है। साथ ही पाकिस्तान की भी जमकर तारीफ की है। सैम पित्रोदा ने कहा कि पाकिस्तान-बांग्लादेश में मुझे घर जैसा लगता है। मैं बांग्लादेश गया हूं, मैं नेपाल गया हूं, और मुझे घर जैसा महसूस होता है। मुझे ऐसा महसूस नहीं होता कि मैं किसी विदेशी देश में हूं। साथ ही भारत के Gen-Z (युवाओं) से राहुल गांधी की अपील फिर से दोहराई है।

3 राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर फिर निशाना
Rahul Gandhi Target Election Commission: कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोट चोरी मामले को लेकर मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर लगातार हमला कर रहे हैं। राहुल गांधी ने 18 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी के बाद वोट डिलीट का सनसनीखेज आरोप लगाया। इसके लिए बकायदा कुछ वोटर लेकर स्टेज पर पहुंचे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक दिन बाद एक बार फिर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर निशाना साधा है। लोकसभा में नेता विपक्ष ने सोशल मीडिया पर लिखा कि- सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकंड में 2 वोटर डिलीट करो, फिर सो जाओ – ऐसे हुई वोट चोरी!

4 भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की US Police ने गोली मारकर की हत्या
Indian Engineer Shot By US Police: भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या किसी अपराधी ने नहीं, बल्कि अमेरिकी पुलिस ने की है। तेलंगाना के रहने वाले भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की US Police ने गोली मारकर हत्या की है। भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहम्मद निजामुद्दीन का रूममेट के साथ झगड़ा हो गया था। इस मामले के बाद अमेरिकी पुलिस ने उसे गोली मार दी। निजामुद्दीन ने गोली मारे जाने से पहले सार्वजनिक रूप से नस्लीय उत्पीड़न और नौकरी में दिक्कत को लेकर शिकायत की थी। अब परिवार ने विदेश मंत्री से शव भारत लाने की गुहार लगाई है।

5 अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर भारत और PM मोदी को अपने दिल के करीब बताया
Donald Trump On PM Modi & India: भारत-अमेरिका ट्रेड डील (India-US trade deal) पर बातचीत की संभावनाओं के बीच एक बार फिर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी और भारत के साथ अपने मजबूत रिश्ते को दोहराया है। ट्रंप ने कहा है कि वह भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत करीब हैं। रूस से तेल खरीदने के कारण मुझे भारत पर प्रतिबंध लगाना पड़ा। ट्रम्प ने यह बयान लंदन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

आसाराम का बेटा नारायण साईं जेल से बाहर आएगा
Narayan Sai: स्वयंभू संत और रेप के दोषी संत आसाराम का बेटा नारायण साईंं जेल से बाहर आएगा। रेप के दोषी नारायण साईं को बीमार मां से मिलने के लिए गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) ने 5 दिन की अस्थायी जमानत दी है। जमानत अवधि में वह केवल अहमदाबाद स्थित मां के घर पर पुलिस निगरानी में रहेगा। गौरतलब है कि आसाराम और उसका बेटा नारायण साईंं दोनों ही रेप मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं और फिलहाल सजा काट रहे हैं।

रूस में भीषण भूकंप, 7.8 की तीव्रता से डोली धरती
Russia Earthquake: रूस में भीषण भूकंप आया है, जिसके चलते सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। एक रात में 2 बार भूकंप के झटकों से रूस की धरती कांप उठी। कामचटका (Kamchatka Earthquake) के पूर्वी तट पर शुक्रवार सुबह 7.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया। इसके बाद 5 आफ्टरशॉक महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 5.8 मापी गई। इसके चलते सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। तट पर 30 से 62 सेंटीमीटर ऊंची लहरें देखी गईं। कामचटका के द्वीप के नजदीक 7.8 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के तेज झटकों के बाद लोग सहम गए। सोशल मीडिया पर भूकंप के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें फर्नीचर, कारें, लाइट्स तेजी के साथ हिलते दिखाई दे रहे हैं। रूस में बीते 3 महीनों में 7 तीव्रता से ज्यादा के 4 भूकंप आ चुके हैं।

रात 12 बजे से Apple स्टोर के बाहर बाहर खड़े दिखे दीवाने
iPhone17 Passion For Mumbai to Delhi: भारत में आईफोन17 (iPhone17) सीरीज की सेल शुरू हो गई है। इसी के साथ ही मुंबई से दिल्ली तक iPhone 17 का जुनून भी देखने को मिला। भारत में मुंबई और दिल्ली में Apple स्टोर के बाहर रात 12 बजे से लोग लंबी लाइन में घंटों खड़े दिखे। मुंबई के BKC जियो सेंटर स्थित Apple स्टोर के बाहर iPhone 17 की प्री-बुकिंग का बेसब्री से इंतज़ार करते हुए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। इसके कारण कुछ लोगों के बीच हाथापाई हो गई। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा।

राष्ट्रपति मैक्रों अपनी पत्नी को महिला साबित करने पेश करेंगे ‘वैज्ञानिक प्रमाण’
Lalluram Desk. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट जुलाई में अमेरिकी राजनीतिक टिप्पणीकार कैंडेस ओवेन्स पर मानहानि का मुकदमा दायर करने के बाद यह साबित करने के लिए “फोटोग्राफिक और वैज्ञानिक प्रमाण” पेश करने की योजना बना रहे हैं कि फ्रांस की प्रथम महिला ट्रांसजेंडर महिला नहीं हैं.
बाबा रामदेव ने सिंगल बेंच के आदेश को चुनौती देने लगाई याचिका लगाई
Patanjali-Dabur Chyavanprash Advertisement Case: पतंजलि-डाबर च्यवनप्राश विज्ञापन मामले में दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने शुक्रवार को सुनवाई की। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने इस विज्ञापन को चलाने पर रोक लगाने वाले सिंगल बेंच जज के आदेश को चुनौती दी थी। मामले की सुनवाई करते हुए बेंच ने कहा- सिंगल जज ने एड को अपमानजनक माना। यह अंतरिम आदेश है। जरूरी नहीं हम भी इस पर विचार करें। हम हर फालतू अपील की अनुमति नहीं देंगे। जरूरत पड़ी तो जुर्माना लगाएंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक